Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नज़्म : ख़यालों के स्वेटर

हमें फॉलो करें नज़्म : ख़यालों के स्वेटर
- अभिषेक कुमार अम्बर
 
घटाएं आज बढ़ती जा रही हैं
दिखाने पर्वतों को रोब अपना
हवाओं को भी साथ अपने लिया है।
खड़े हैं तान कर सीने को पर्वत
एक दूसरे का हाथ थामे
कि अब घेराव पूरा हो गया है
गरजने लग गई है काली बदली
सुनहरे पर्वतों के रंग फीके पढ़ गए हैं
मटमैली हुई जाती है उजली-उजली पिंडर
वही कुछ दूर पल्ली बस्तियों में
लाल पीले नीले उजाले हो गए हैं
कि जैसे काली-काली चुन्नी यों पर
कोई सितारों की कढ़ाई कर गया हो
दरीचे से मैं बैठा देखता हूं
कि दुनिया शांत होती जा रही है
कि जैसे बुद्ध का वरदान हो ये
और मैं अपने ज़ेहन में ख़यालों के स्वेटर बुन रहा हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ravivar vrat : रविवार व्रत कैसे करें, जानिए पूजन विधि, कथा-आरती एवं फल