Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मार्मिक कविता : नन्ही अभिलाषा

Advertiesment
हमें फॉलो करें poem on mother
webdunia

जाह्नवी सिंह

कुछ पल तो नादानी करने दे मां
इस दुनिया में मुझे ढलने दे मां
मैं कली तेरी निर्मल बगिया की‍
मुझे निर्मलता में जीने दे मां
धूप में तो जलना ही है
अभी छांव से गले मिलने दे मां
कभी डोर होगी मेरी औरों के हाथ
आज तो उन्मुक्त अपने गगन में
पंख पसारे पंछ‍ी सा उड़ने दे मां
अभी नहीं सरोकार मेरा
तेरी दुनिया के रंग से
अभी मुझे तेरे रंग में रंगने दे मां
समुद्र में तो मिलना ही है
खारेपन को निगलना ही है 
अभी नदियां सा इठलाने दे
व निर्झर सा झर जाने दे मां
खो जाऊंगी मैं भी किसी दिन
तेरे संसार के भूल-भूलैया में
बस इस क्षण स्वच्छ आबो-हवा को 
आत्मसात तो करने दे मां
उलझ न जाऊं ज्ञान के भंवर में 
उम्र की मादक बेहोशी में 
है यही नन्ही सी अभिलाषा
पल भर बेफिक्री में जीने दे मां।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्वतंत्रता दिवस 2018 पर निबंध: आइए मनाएं आजादी का 72वां साल