Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेलेन्टाइन डे पार्टी : A Short Story About Love

Advertiesment
हमें फॉलो करें वेलेन्टाइन डे पार्टी  : A Short Story About Love
webdunia

सपना सीपी साहू 'स्वप्निल'

आरती और अजय भी सोसायटी की  वेलेन्टाइन डे पार्टी में पहुँचे।
  नृत्य चल रहा था।
 " तुम भी शामिल हो जाओ।" अजय ने बड़े ही प्यार से  आरती को कहा।
 " अरे नहीं, मुझसे नृत्य नहीं होगा।"
 " अरे, हो जाएगा। जाओ भी।"
    अजय ने इतने प्यार से कहा कि वह शामिल हो गई। धीरे-धीरे सबके साथ उसके भी कदम गीत की धुन पर थिरकने लगे। 
 अजय उसे देख मुस्करा रहा था। 
 
अजय के पास बैठे मेहरा जी मुस्कराते हुए कहने लगे - " आपको यहाँ व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे पार्टी में मजा आ रहा है?"
 
 "जी, बहुत मजा आ रहा है। जब से मेरा एक्सीडेन्ट हुआ है, आरती दिन-रात मेरी सेवा कर रही है। इस अवस्था में उसे मैं कहीं लेकर तो जा नहीं सकता था। उसकी खुशी के लिए सोसायटी की पार्टी में ला सकता था, तो हम साथ चले आए।"
 
  नृत्य समाप्त हो गया।
 आरती ने ज्यूस का गिलास उठाया और अजय के पास आ गई।
 " लो, ज्यूस पी लो। आपने मेरा वैलेन्टाइन डे इतना खुबसूरत बना दिया। मुझे पता है कि आप मेरी खुशी के लिए ही यहाँ आए हैं। आपका मेरी इस तरह फिक्र करना ही वैलेन्टाइन डे का सबसे बड़ा तोहफा है?" उसके चेहरे पर खुशी का अतिरेक नाच रहा था।
    उधर माइक पर मेहरा जी घोषणा कर रहे थे-
  " वेलेंटाइन डे बेस्ट कपल अर्वाड गोज़ टू मिसेस आरती एंड मिस्टर अजय।"
    तालियों गूँज रही थी।
   आरती और अजय के हृदय प्यार से भरे और आँखें खुशी से भीग रही थीं। 
 
 ©®सपना सी.पी. साहू "स्वप्निल"
इंदौर (म.प्र.)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘प्‍यार की तलाश और इजहार’ कहीं भारी न पड़ जाए, वैलेंटाइन डे पर ऐसे रहें ‘अलर्ट’