Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(सप्तमी तिथि)
  • तिथि- मार्गशीर्ष कृष्ण सप्तमी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00 तक
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
  • व्रत/दिवस-झलकारी बाई ज., दुर्गादास राठौर दि.
webdunia
Advertiesment

Apra Ekadshi 2023 : अपरा एकादशी का व्रत कैसे करें

हमें फॉलो करें apara ekadashi 2023 puja vidhi
Apara achala ajala ekadashi 2023 : ज्येष्‍ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी, अचला और अजला एकादशी भी कहते हैं। 15 मई 2023 को अपरा एकादशी का व्रत रखा जाएगा। वैसे तो एकादशी के दिन कुछ भी नहीं खाते हैं। परंतु, अपरा एकादशी के दिन यदि एक समय का उपवास रख रहे हैं तो दूसरे समय शुद्ध सा‍त्विक भोजन कर सकते हैं। नहीं तो आप मोरधन की खिचड़ी खाकर भी यह एकादशी कर सकते हैं।
 
इस दिन पान नहीं खाना चाहिए। इस दिन चावल खाना भी वर्जित है। इस दिन अंडे या मांस नहीं खाना चा‍हिए। इस दिन मदिरापान नहीं करना चाहिए। इस दिन सेम फल या फली नहीं खाना चाहिए।
 
अपरा एकादशी का व्रत कैसे करें | How to fast on Apara Ekadashi?
  • एकादशी तिथि के प्रारंभ होने से पूर्व ही दशमी से व्रत का प्रारंभ हो जाता है।
  • सुबह उठकर स्‍नान करने के बाद साफ वस्‍त्र पहनें और एकादशी व्रत का संकल्‍प करें।
  • तत्पश्चात पूजन से पहले घर के मंदिर में एक वेदी बनाए उस पर सात तरह के धान यानी उड़द, मूंग, गेहूं, चना, जौ, चावल और बाजरा रखें।
  • उस वेदी पर कलश की स्‍थापना करें, उस पर आम के या अशोक वृक्ष के 5 पत्ते लगाएं।
  • अब भगवान विष्‍णु की मूर्ति या तस्‍वीर रखें और भगवान विष्‍णु को पीले पुष्प, ऋतु फल और तुलसी दल चढ़ाएं।
  • फिर धूप-दीप से आरती करें।
  • शाम को भगवान विष्‍णु की आरती करके फलाहार ग्रहण करें।
  • रात्रि के समय भजन-कीर्तन करते हुए जागरण करें।
  • अगले दिन सुबह ब्राह्मण को भोजन कराएं और इच्छानुसार दान-दक्षिणा देकर तत्पश्चात व्रत का पारण करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

13 मई 2023, शनिवार: 12 राशियों के लिए क्या खास लाया है आज का दिन, पढ़ें अपना राशिफल