Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(चतुर्थी तिथि)
  • तिथि- पौष शुक्ल चतुर्थी
  • शुभ समय- 7:30 से 10:45, 12:20 से 2:00 तक
  • व्रत/मुहूर्त-विनायकी चतुर्थी/पंचक प्रारंभ
  • राहुकाल-प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

आज योगिनी एकादशी, जानिए क्या करें और क्या नहीं

हमें फॉलो करें आज योगिनी एकादशी, जानिए क्या करें और क्या नहीं
आज यानी 14 जून 2023 को आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की योगिनी एकादशी मनाई जा रही है। हिन्दू धर्म में यह दिन बहुत महत्व का माना गया है, क्योंकि योगिनी एकादशी समस्त पापों से मुक्ति तथा मोक्ष देने वाली मानी गई है। आइए जानते हैं इस दिन क्या करें, क्या नहीं...
 
एकादशी पर क्या करें- 
 
1. एकादशी के एक दिन पूर्व अर्थात् दशमी तिथि को रात्रि में एकादशी व्रत करने का संकल्प करना उचित रहता है। 
2. इस दिन अपने मन के भावों में पवित्रता बनाए रखें।
 
3. आषाढ़ कृष्ण एकादशी के दिन सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर श्री विष्णु तथा लक्ष्मी का ध्यान करते हुए शुद्ध घी का दीया, नैवेद्य, धूप, पीले पुष्‍प तथा ऋतु फल आदि पूजन सामग्री एकत्रित करके सच्चे भाव से पूजन करें। 
 
4. रात्रिकाल में श्री विष्‍णु मंदिर में दीपदान करें, तथा भजन-कीर्तन करते हुए रातिजगा करें।
 
5. गरीब, असहाय तथा भूखे व्यक्ति को अन्न, भोजन आदि का दान करें, तथा प्यासे को जल पिलाना ना भूलें।
 
6. द्वादशी तिथि पर एकादशी व्रत का पारण करने से पहले अपने सामर्थ्य के अनुसार ब्राह्मण भोज, दान-दक्षिणा, अन्न का दान तथा असहायों को खाद्य सामग्री, वस्त्र आदि का दान दें, तत्पश्चात पारणा करना शास्त्र सम्मत है।
 
7. एकादशी व्रत में केवल फलाहार करें, अन्न का सेवन निषेध है अत: अन्न ग्रहण न करें। 
 
8. दशमी से लेकर पारणा होने तक का समय सत्कर्म में बिताना चाहिए तथा ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए फिल्म, टीवी इनसे दूर रहते हुए धर्म में समय बिताना चाहिए।
 
क्या न करें- 
 
1. इस दिन वृक्ष से पत्ता तोड़ना वर्जित है, अत: एकादशी के दिन स्वयं गिरा हुआ पत्ता लेकर सेवन करें। प्रात: लकड़ी का दातुन न करें, नींबू, जामुन या आम के पत्ते लेकर चबा लें और अंगुली से कंठ साफ करें। यदि यह संभव न हो तो 12 बार पानी से कुल्ले कर लें। 
 
2. एकादशी के दिन गोभी, पालक, गाजर, शलजम, लहसुन, प्याज, मसूर की दाल, मांस आदि वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए।
 
3. एकादशी के दिन पूर्ण ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करें।
 
4. एकादशी के दिन अधिक नहीं बोलना चाहिए, क्योंकि अधिक बोलने से मुख से न बोलने वाले शब्द भी निकल जाते हैं। 
 
5. एकादशी व्रत में दशमी और एकादशी दोनों तिथि पर चावल का त्याग करें, मान्यता के अनुसार एकादशी के दिन चावल का सेवन करने से पाप लगता है।
 
6. इस दिन क्रोध नहीं करना चाहिए तथा मधुर वचन बोलना चाहिए। 
 
7. इस दिन बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
webdunia
Ekadashi 2023 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिपरजॉय चक्रवात का द्वारिकाधीश के ध्वज से क्या है कनेक्शन, जानिए ध्वज के 10 रहस्य