Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(शीतला अष्टमी)
  • तिथि- वैशाख कृष्ण अष्टमी
  • शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक
  • व्रत/मुहूर्त-शीतला अष्टमी, बसोड़ा, श्रमिक दि., मई दि., गुजरात, महाराष्ट्र स्था.दि.
  • राहुकाल- दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक
webdunia
Advertiesment

Kartik Poornima : कार्तिक पूर्णिमा दीपोत्सव का पर्व, देता है धन, आयु व आरोग्य का वरदान

हमें फॉलो करें Kartik Poornima : कार्तिक पूर्णिमा दीपोत्सव का पर्व, देता है धन, आयु व आरोग्य का वरदान
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार कार्तिक मास में दीपदान (Deep daan) करने से मनुष्य के सारे पाप नष्ट होते हैं। इस माह में खास तौर पर दीपावली के बाद गोपाष्टमी, आंवला नवमी और देव उठनी एकादशी पर पूजन का काफी महत्व है।

अत: कार्तिक मास (Kartik Month) में धन, सुख, ऐश्वर्य से संबंधित विशेष आराधना व उपासना की जाती है, जिससे धन, आयु व आरोग्य की प्राप्ति होती है। जीवन का अंधकार दूर होकर जीवन प्रकाशमान हो जाता है। इस मास में खास तौर पर धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जाता है।
 
पुराण कहते हैं कि जो मनुष्‍य इस महीने में देवालय, नदी किनारे, तुलसी के समक्ष एवं अपने शयन कक्ष में दीप लगाता (जलाता) है, उसे सभी प्रकार के सुख प्राप्त होते हैं। भगवान नारायण विष्णु एवं लक्ष्मी जी को दीपक लगाने से अमिट फल प्राप्त होते हैं। मनुष्य पुण्य का भागी होकर वह लक्ष्मी कृपा को प्राप्त करता है।

इस माह में किया गया स्नानदान, दीपदान एवं तुलसी की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है। पुराणों के अनुसार यह माह धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष को देने वाला कहा गया है। साथ ही इस माह में कार्तिक शुक्ल प्रबोधिनी एकादशी पर तुलसी विवाह किया जाता है।

तुलसी के पौधे को सजा कर भगवान शालिग्राम के पूजन के साथ उनका विवाह संपन्न कराया जाता है। कार्तिक में तुलसी की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है। कार्तिक पूर्णिमा धन, आयु व आरोग्य देती है तथा मनुष्‍य के लिए मोक्ष के द्वार खोलती है। इसके साथ ही इस माह के अंतिम दिन में आने वाली वैकुंठ चतुर्दशी पर हरिहर मिलन और चातुर्मास की समाप्ति कार्तिक पूर्णिमा पर होती है। 

webdunia
इस दिन श्री विष्‍णु के साथ ही देवी महालक्ष्मी का पूजन करके खीर का भोग लगाने तथा दीपदान करने से निरंतर धन की वृद्धि होती है तथा घर में सुख-समृद्धि बढ़ती हैं। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

11 नवंबर से इन 7 राशियों पर शुक्र होंगे मेहरबान, धन और सफलता के साथ मिलेगा मान सम्मान