Lakshmi prapti ke upay: जिस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है वहां पर कभी भी धन, सुख और शांति की कमी नहीं रहती है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए और उनका आपके घर में स्थाई वास हो तो आपको अपने घर को इस तरीके से सजाना होगा कि माता लक्ष्मी उसे देखकर प्रसन्न हो जाए। आपका घर भले ही छोटा हो या कच्चा पक्का कैसा भी मकान हो बस आप उसे वास्तु अनुसार सजाकर रखें।
1. प्रवेश द्वार : आपका प्रवेश द्वार हमेशा सुंदर और साफ होना चाहिए। लंका में जब हनुमानजी ने प्रवेश किया था तो उन्होंने विभीषण के द्वार के बाहर वैष्णव चिन्ह देखे थे जिसे देखकर उनका मन प्रसन्न हो गया था। और वे उस घर में प्रसन्न अवस्था में प्रवेश कर गए थे। इसी प्रकार द्वार से ही पता चलता है कि घर के लोग कैसे हैं। दरवाजों पर लगाए जाने वाले वंदनवार या तोरण आपके घर की सुंदरता को बढ़ाते हैं। इसी के साथ स्वास्तिक, ॐ और मांडना को बनाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है।
2. घंटियां : खुबसूरत और विभिन्न आकार एवं डिजाइन की मिट्टी या मैटल की घंटियों को खास जगहों पर हेंग करके कमरे को सुंदर बना सकते हैं। इन घंटियों को लगाकर आप अपने घर के माहौल को खूबसूरत और खुशनुमा बना सकते हैं।
3. पूजा घर : घर के ईशान कोण में पूजाघर बनाएं और उसमें लाल रंग का उपयोन नहीं करें। हरा, सफेद और हल्के पीले रंग का उपयोग करें। यह माता लक्ष्मी को बहुत पसंद आएगा। यहां पर पंचदेवों की स्थापना करके कलश स्थापना करें।
4. रंगोली या मांडना : रंगोली में सूखे रंग रहते हैं और मांडना में गीले। आप जैसा चाहें वैसे रंगों का उपयोग करके घर को सुंदर लुक देकर बहुत ही सुंदर बना सकते हैं। दीवारों पर या घर के बीचोंबीच फ्लोर पर मांडना बनाएं और द्वार के भीतर बाहर छोटी सी रंगोली जरूर बनाएं।
5. ताजें फूल : रोज आप घर के लिविंग रूप में ताजे फूलों को एक बाउल में रखकर उसे पानी से भर दें। यह आपको घर को ताजा महक से महका देगा। यह मानसिक शांति भी प्रदान करेगा और मां लक्ष्मी को आकर्षित भी करेगा
6. इन्डोर प्लांट्स : इन्डोर प्लांट्स से घर को डेकोरेट करके आप घर को और भी बेहतर ढंग से सुंदर बना सकते हैं। इन्डोर प्लांट लगे गमलों को अलग-अलग रंगों में रंगकर उसे गेस्ट रूम में रखें।
दीए लगाएं : रोज नहीं तो प्रति शुक्रवार की शाम को दीए जलाएं और उन्हें द्वार के बाहर रखें। देहलीज की पूजा करें और घर में भी चारों ओर सुगंध का वातावरण निर्मित कर दें।
7.माता लक्ष्मी की पूजा-आरती करें : शुक्रवार की शाम को सूर्यास्त के बाद साफ वस्त्र पहनकर माता लक्ष्मी की पूजा और आरती करें। माता लक्ष्मी को सभी तरह के भोग लगाएं और फिर सभी घर के सदस्य प्रसाद ग्रहण करें।