Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(बैकुंठ चतुर्दशी)
  • तिथि- कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी/चतुर्दशी-(क्षय)
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30, 12:20 से 3:30, 5:00 से 6:30 तक
  • व्रत/मुहूर्त-बैकुंठ चतुर्दशी/पंचक समाप्त/मूल समाप्त
  • राहुकाल-दोप. 1:30 से 3:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

Amalner : मंगल देव की कृपा से 2 करोड़ रुपए की फैक्ट्री हुई शुरू

हमें फॉलो करें Amalner : मंगल देव की कृपा से 2 करोड़ रुपए की फैक्ट्री हुई शुरू
, शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (15:28 IST)
Mangal Mangal Grah Mandir Amalner : महाराष्ट्र के पास अमलनेर में स्थित श्री मंगल ग्रह का एक प्राचीन मंदिर है। कहते हैं कि इस मंदिर में हर वर्ग और समाज के लोग प्रति मंगलवार को आकर मंगल देव के समक्ष हाजिरी लगाते हैं। खासकर मांगलिक दोष से पीड़ित लोग, राजनीतिज्ञ, किसान, ब्रोकर, पुलिस, सैनिक, सिविल इंजीनियर के साथ ही जिन लोगों को किसी भी प्रकार का कोई रोग है तो वे भी मंगल देव के मंदिर में आकर उनकी कृपा प्राप्त करते हैं।
 
मंदिर से जुड़े सेवकों और भक्तों का मानना है कि यह धरती पुत्र मंगल देव का यह बहुत ही जागृत स्थान है जहां पर पंचमुखी हनुमानजी के साथ ही भू-माता भी विराजमान हैं। मंदिर में बार-बार आने वाले भक्तों में एक भक्त ने मंगल देव के दर्शन और पूजन करने के बाद अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि यहां पर आने के बाद हमारे जीवन की समस्याओं का समाधान हुआ और यहां आकर बहुत ही शांति का अनुभव होता है।
webdunia
मुंबई से पधारे भूषण मधुकर माली ने बताया कि मैं 10 साल में मंगल ग्रह मंदिर में आ रहा हूं और अभिषेक करवा रहा हूं। अभिषेक करके मुझे बहुत अच्छा अनुभव आ रहा है मैंने लगभग 2 करोड़ के आसपास एक फैक्ट्री खरीदी है और अब वह बहुत ही अच्छे से संचालित हो रही है। यहां बहुत अच्छे से अभिषेक कराया जाता है।
 
उल्लेखनीय है कि यहां पर मंगल देव की 5 तरह की पूजा होती है- पंचामृत अभिषेक, सामूहिक अभिषेक, एकल अभिषेक, हवनात्मक पूजा और भोमयाज्ञ पूजा। कहते हैं कि यहां पर मंगलवार को आकर की गई मंगल पूजा और अभिषेक से शर्तिया मंगल दोष से मुक्ति मिल जाती है और जातक सुखी वैवाहिक जीवन यापन करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चतुर्थी का व्रत रखने से क्या होता है?