Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(सप्तमी तिथि)
  • तिथि- माघ कृष्ण सप्तमी
  • शुभ समय-10:46 से 1:55, 3:30 5:05 तक
  • व्रत/मुहूर्त-स्वामी रामानंदाचार्य ज., हेमू कालाणी दिवस
  • राहुकाल- दोप. 3:00 से 4:30 बजे तक
webdunia

अधिक मास में इन 33 देवताओं की पूजा करने से होगा बड़ा फायदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Adhikamas
, मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (19:13 IST)
Adhik Maas 2023 : इस बार श्रावण मास में अधिकमास 18 जुलाई से प्रारंभ हुआ है। यह माह प्रत्येक 3 वर्ष में आता है। वैसे तो इस माह के अधिपति देव श्रीहरि विष्णु है परंतु इस मास की कथा भगवान विष्णु के अवतार नृःसिंह भगवान और श्रीकृष्ण से जुड़ी हुई है। इसलिए उनकी पूजा का भी महत्व है। इस मास में श्रीकृष्ण, श्रीमद्भगवतगीता, श्रीराम कथा वाचन करना भी शुभ माना गया है।
 
इस माह में अधिक मास के 33 देवताओं की पूजा का महत्व है- विष्णु, जिष्णु, महाविष्णु, हरि, कृष्ण, भधोक्षज, केशव, माधव, राम, अच्युत, पुरुषोत्तम, गोविंद, वामन, श्रीश, श्रीकांत, नारायण, मधुरिपु, अनिरुद्ध, त्रीविक्रम, वासुदेव, यगत्योनि, अनन्त, विश्वाक्षिभूणम्, शेषशायिन, संकर्षण, प्रद्युम्न, दैत्यारि, विश्वतोमुख, जनार्दन, धरावास, दामोदर, मघार्दन एवं श्रीपति जी की पूजा से बड़ा लाभ होता है।
 
धर्म ग्रंथों के अनुसार श्री नृःसिंह भगवान ने इस मास को अपना नाम देकर कहा है कि अब मैं इस मास का स्वामी हो गया हूं और इसके नाम से सारा जगत पवित्र होगा। इस महीने में जो भी मुझे प्रसन्न करेगा, वह कभी गरीब नहीं होगा और उसकी हर मनोकामना पूरी होगी। इसलिए इस मास के दौरान जप, तप, दान से अनंत पुण्यों की प्राप्ति होती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

19 जुलाई 2023: आज व्यापार में किसकी होगी उन्नति, पढ़ें 12 राशियां