होली के कई टोटकों में एक टोटका उत्तरप्रदेश में बेहद लोकप्रिय है। यह टोटका अपने धन को बचाने के लिए और अनावश्यक धन हानि ना हो इसलिए होली पर आजमाया जाता है।
-होली के दिन प्रमुख द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर दो बाती का दीपक जलाएं।
-दीपक जलाते समय धनहानि से बचाव की कामना करें।
-जब दीपक बुझ जाए तो उसे होली की अग्नि में डाल दें। यह क्रिया श्रद्धापूर्वक करें, धन हानि से बचाव होगा।