Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप के बाद हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ ने भी की DDLJ की तारीफ, वायरल हुआ वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्रंप के बाद हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ ने भी की DDLJ की तारीफ, वायरल हुआ वीडियो
, बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (22:45 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत दौरे पर शाहरुख खान की मशहूर फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) की जमकर तारीफ की। अब हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह DDLJ का एक डायलाग सुनाते नजर आ रहे हैं।
 
इस वीडियो में वह फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की आइकॉनिक लाइन 'बड़े-बड़े शहरों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं' बोलते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो अक्टूबर, 2019 का है, जब हेम्सवर्थ नेटफ्लिक्स ओरिजिनल ढाका की शूटिंग कर रहे थे।
 
वीडियो में भारतीय को स्टार रुद्राक्ष जैसवाल क्रिस को यह फेमस डायलाग सिखाते नजर आ रहे हैं। डायलाग डिलिवरी के बाद खुश नजर आ रहे क्रिस ने कहा कि यह उनकी स्पेनिश से अच्छा है।  
 
उल्लेखनीय है कि साल 2019 में शाहरुख़ ख़ान और काजोल स्टारर इस फिल्म को 25 साल हुए हैं। इसे करण जौहर ने निर्देशित किया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेखा का आरोप, 16 साल की उम्र में कमल हासन ने जबरन किया था Kiss, सोशल मीडिया पर उठी माफी की मांग