Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मां लक्ष्मी का करें स्वागत फूलों की रंगोली से, जानिए 6 आसान स्टेप्स में बनाने की विधि

हमें फॉलो करें मां लक्ष्मी का करें स्वागत फूलों की रंगोली से, जानिए 6 आसान स्टेप्स में बनाने की विधि
इस दिपावली मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के आंगन में बनाए फूलों की आकर्षक रंगोली। फूलों की रंगोली बेहद आकर्षक दिखने के साथ ही घर-आंगन में खुशबू भी घोल देती है। आइए, जानें इसे बनाने की आसान सी विधि - 
 
1. जिन भी अलग-अलग रंगों के फूलों से आप रंगोली बनाना चाहती हैं, वे ले आएं जैसे हरे, सफेद, पीले, केसरिया, गुलाबी रंगों के फूल आदि।
 
2. अब एक कैंची से फूलों की छोटी-छोटी कतरनें काट लें।
 
3. अब एक पेंसिल व चॉक लें और साफ जगह पर, जो डिजाइन आप बनाना चाहती हैं, वे बना दें।
 
4. अब डिजाइन के अंदर अलग-अलग रंगों की फूलों की कतरन भर दें।
 
5. डिजाइन को भरते हुए बाहर से अंदर की ओर भरें यानी बाहरी बॉर्डर को पहले भरें फिर अंदर की ओर भरते चलें। आपकी फूलों की खूबसूरत रंगोली तैयार है।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

roop chaturdashi 2019 : रूप चौदस को क्यों कहते हैं काली चौदस? क्यों करें काली आराधना