Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बरसात में फर्नीचर को खराब होने से बचाना है तो इन 8 जरूरी टिप्स का रखें ध्यान

Advertiesment
हमें फॉलो करें office table
बारिश का मौसम घरों के फर्नीचर के लिए थोड़ा नासाज होता है। इस समय बारिश का पानी लगने के कारण दीमक लगना, लकड़ी फूलना, लकड़ी सड़ना इत्यादि ऐसी स्थिति हो जाती है कि घर की शोभा बढ़ने वाले इन लकड़ी के सामानों की स्थिति खराब और खस्ता हो जाती है। इसलिए बरसात में इन फर्नीचरों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कुछ जरूरी टिप्स -
 
1 सर्वप्रथम कि इन लकड़ी के सामानों को ऐसे स्थानों से दूर रखें जहां से यह पानी के संपर्क ने आ सकते हो जैसे खिड़की, दरवाजे या कोई दूसरा लीकेज।
 
2 इन फर्नीचरों का हर 2 वर्ष में ऑइलिंग या पोलिश करना चाहिए जिससे यह मौसम की मार और दीमक से बच सके।
 
3 नमी के कारण अक्सर यह देखने में आता है की फर्नीचर फूलने लगते हैं। ऐसे में नमी को दूर करने के लिए नीम के सूखे पत्ते या नमक का उपयोग कर सकते हैं।
 
4 इन फर्नीचरों को दीवार से थोड़ा दूर रखना चाहिए, बारिश के दिनों में दीवारों के माध्यम से सीलन इन तक आ जाती है।
 
5 इन्हें साफ़ करने के लिए गीले कपड़े के स्थान पर सूखे कपड़ों का प्रयोग करें।
 
6 लकड़ी की अलमारियों में खानों, दराजों में बारीक कीड़ों से बचने के लिए नेप्थलीन बॉल्स, कपूर या नीम डालकर रखें।
 
7 घर से नमी दूर करने के लिए एयर कंडीश्नर या पंखे के माध्यम से नमी को सुखाते रहें।
 
8 यदि फर्नीचर में कोई छेद हो गया हो तो उस स्थान को अच्छे से भर दें या वहां पोलिश कर दें, ऐसे में यह कीड़ों और नमी दोनों से बच सकेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बारिश में कान की बीमारियों से बचने के लिए रखें इन 5 बातों का ध्यान