बरसात के मौसम (Monsoon Health Care) में कुछ चीजें ऐसी होती जिससे चिढ़ आने लग जाती है जैसे सीलन की बदबू।
जी हां, नमी की वजह से सीलन हो जाती है और फिर उसकी बदबू आने लगती है। अगर आप परेशान हो गए है तो कुछ टिप्स है जिन्हें फॉलों करके आप इस समस्या से आराम पा सकते हैं- पढ़ें 5 खास टिप्स-
1. कपड़ों में से बदबू आने पर एक कटोरी में कॉफी भरकर उस जगह पर रख दें जहां कपड़ों में से बदबू आ रही है। कुछ देर में बदबू कम हो जाएगी।
2. लगातार बंद जगह से बदबू आने पर हाइड्रोजन पेरोक्साइड पानी में मिलाकर स्प्रे कर दें। थोड़ी देर में निजात मिल जाएगी।
3. सिरका और बेकिंग सोडे का मिश्रण भी कारगर माना जाता है। आप एक बॉटल में बेकिंग सोडे का घोल बनाकर उसे बोटल से थोड़ा-थोड़ा स्प्रे करें। थोड़ी देर में बदबू कम हो जाएगी।
4. लेमन ग्रास और लैवेंडर के तेल को पानी में मिलाकर रूम और सीलन की जगह स्प्रे कर सकते हैं। यह नेचुरल रूम फ्रेशनर का काम करेगा।
5. घर में किसी भी प्रकार की बदबू को दूर करना चाहते हैं तो एक दीये में कपूर जलाकर पूरे घर में या बदबू वाली जगह पर रख दीजिए। बहुत जल्दी बदबू दूर हो जाएगी।