Home Tips: बारिश में दरवाजे से आने लगी है कर्कश आवाज, इन तरीकों से करिए इस समस्या का निदान
खिड़की दरवाजों की इस दिक्कत से ऐसे पाएं आसानी से छुटकारा
noise free window and door
Home Tips: बारिश के सीजन में घरों के खिड़की दरवाजे फूल जाना आम बात है। दरवाज़े खिड़की फूलने की वजह से उन्हें खोलने बंद करने में दिक्कत आने लगती है। साथ ही उनसे कर्कश आवाज भी आती है और इस शोर से चिड़ भी पैदा होती है।
दरवाजे से आने वाली आवाज के कारण
बारिश में खिड़की दरवाजे फूलना आम बात है, दरवाजे से आवाज आने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे दरवाजे का ढीला होना, जोड़ों में ग्रीस न होना, या दरवाजे के निचले हिस्से का फर्श से रगड़ना।
बारिश से फूले दरवाजों के लिए क्या करें
यदि खिड़की दरवाजे बारिश से फूले हैं तो उनकी चोखट पर सरसों का तेल लगा सकते हैं। एक रुई के फोहे में थोड़ा सा तेल लेकर खिड़की दरवाजे पर अच्छे से लगा दें। ये तेल एक ग्रीस की तरह काम करेगा और एक दो दिन में ही दरवाजे आसानी से खुलने बंद होने लगेंगे।
हिंज चेक करें और डोर स्टॉप लगवाएं
अगर हिंज खराब हो गए हैं, तो आप नए हिंज लगवा लें। इसके अलावा कई बार दरवाजे के निचले हिस्से की वजह से भी आवाज आने लगती है। ऐसे में आप दरवाजे के निचले हिस्से की जांच करें। दरवाजे के निचले हिस्से में एक डोर स्टॉप लगाएं। यह दरवाजे को पूरी तरह से बंद होने से रोकेगा और आवाज कम करने में मदद करता है।
दरवाजों के लिए वेदर स्ट्रिप
आप दरवाजे के किनारों पर वेदर स्ट्रिप लगा सकते हैं। ये काम आप किसी पेशेवर कारपेंटर की मदद से करवाएं। आप दरवाजे के हैंडल और लॉक की जांच भी करवा सकते हैं। अगर इनमें गड़बड़ी है, तो आप इन्हें बदल सकते हैं इससे दरवाजे से आवाज आना काम हो जाएगी।