Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घर के अंदर सजे पौधों का ऐसे रखें ध्यान, पढ़ें 3 सुझाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें
जब मौसम गर्मी का हो तो ऐसे में लोग सुबह-शाम बाग-बगीचे में टहलना, बैठना व समय बिताना पसंद करते हैं। आखिर वे पेड़-पौधे ही तो हैं जो गर्मी में ठंडक का अहसास करवाते हैं। अब तो लोग अपने घर में भी कुछ जगह ऐसी छोड़ते हैं, जहां पौधे लगा सकें। जो लोग फ्लेट्स में रहते हैं वे भी बालकनी में कुछ गमले जरुर रख लेते हैं।

लोग अपनी क्षमता अनुसार घरों में किचन गार्डन व टेरेस गार्डन भी बनवा रहे हैं और साथ ही अपने लिविंग एरिया को सजाने के लिए आर्टिफीशियल पौधों की जगह प्राकृतिक पौधे इस्तेमाल कर रहे हैं। प्राकृतिक पौधों को यदि आप घर में सजावट के लिए रख रहे हैं तो कुछ सावधानियां आपको बरतने की जरुरत है।

आइए, जानते हैं क्या हैं वे बातें, जो पौधों को घर के अंदर रखने के दौरान आपको ध्यान रखना चाहिए...    
 
1. जब आप लिविंग रुम में पौधे रखें तब इस बात का ख्याल रखें कि उन्हें ऐसी जगह रखें, जहां से सूरज की रोशनी उन पर पड़े। आप उन्हें खिड़कियों के पास रख सकते हैं, लेकिन यहां ये भी ध्यान दें कि बहुत तेज और कठोर रोशनी वाली जगह भी न हो क्योंकि तेज रोशनी से पौधे के पत्ते सूखकर पीले पड़ने लगते हैं और जल जाते हैं।
webdunia


 


2. कई बार घर के अंदर रखे पौधों पर हम उतना ध्यान नहीं देते, जितना बाहर रखे पौधों पर देते हैं। ऐसे में कई बार अंदर रखे पौधे बुरी तरह से कई दिनों तक नज़रअंदाज़ हो जाते हैं या कभी ज्यादा ध्यान देकर हम उनमें ज्यादा पानी डाल देते हैं।
webdunia


 


3. घर के अंदर रखे पौधों में भी नियमित सही मात्रा में पानी डालें और उससे पहले यह पता कर लें कि उस पौधे को ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है या कम या वह पौधा कई दिनों तक बिना पानी के भी रह सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐसा क्या खाएं कि 'मूड' बन जाए... जानिए मूड बनाने वाला फूड..