Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विंटर में ऐसा हो इंटीरि‍यर

हमें फॉलो करें विंटर में ऐसा हो इंटीरि‍यर
ND
विंटर सीजन आते ही वार्डरोब से लेकर खान-पान सबकुछ बदल जाता है। फिर भला डेकोर में आप पीछे कैसे रह सकते हैं। विंटर डेकोरेशके कुछ टिप्स अपनाकर आप सेहतभरी सर्दी गुजार सकते हैं औअपनसकतहैहॉलुक।

सिलिंग रूम का ऐसा हिस्सा है, सबसे पहले ठंडा होता है, इसलिए इसे गर्म करने के उपाय के इसका खूबसूरत होना भी जरूरी है। इसके लिए सिलिंग बनाते वक्त यदि थर्माकोल लगा दिया जाए तो यह ठंड में फायदेमंद होता है। अब बारी आती है दीवारों की। वॉल को ब्राइट कलसजाएँ।

मसलन आरेंज, रेंड व ब्लू कलर्स। इन दिनों परपल कलर की काफी डिमांड है। यदि चाहे तो लाइट और डार्क कलर का कॉम्‍बीनेशन भदीवारों पर ट्राय कर सकती हैं। यह भी काफी अच्छा लुक देगा। इसके अलावा वॉलपेपर की भी भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। डार्क शेड के वॉल कलर भी दीवारों पर लगाए जा सकते हैं, यह भी गर्मी का अहसास दिलाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi