Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नीम के पत्ते हैं सेहत और सुंदरता के लिए रामबाण, जानिए अनगिनत फायदे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Countless benefits of neem leaves
नीम में कई औषधीय गुण होते है यह तो आप जानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीम के पत्ते चबाने से आपको अनगिनत सेहत और सौन्दर्य फायदे मिल सकते हैं? आइए, जानें - 
 
1. नीम में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीमाइक्रोबियल, एंटीवायरल गुण भी पाए जाते हैं। जिस वजह से इसके पत्ते चबाने से इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है। दरअसल, नीम के पत्ते शरीर में मौजूद बैक्टीरिया को नष्ट कर देते हैं, जिससे शरीर कई बीमारियों से सुरक्षित रहता है।
 
2. नीम लिवर के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है, जिससे नेचुरली ही डाइजेशन बेहतर हो जाता है।
 
3. नीम के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जो त्वचा के इंफेक्शन, मुंहासें और कई प्रकाऱ की त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करते है। इसके लिए आपको नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाना होगा।
 
4. कीड़े काटने, खुजली होने, दाद आदि त्वचा संबंधी समस्याएं होने पर भी नीम के पत्तों का पेस्ट हल्दी के साथ मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाने से फायदा होता है।
 
5. नीम में मौजूद एंटी-फंगल गुण से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। इसके लिए नीम के पत्तों को पानी में उबालें, फिए उस पानी से बाल धोएं। ऐसा करने से बालों की अन्य समस्याएं भी दूर होने में मदद मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अगर रहती है कफ की समस्या, तो इन 5 चीजों को खाने से करें परहेज