Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हमेशा स्वस्थ रहना है, तो आजमाएं ये 15 सरल उपाय...

हमें फॉलो करें हमेशा स्वस्थ रहना है, तो आजमाएं ये 15 सरल उपाय...
* प्याज के रस में नींबू का रस मिलाकर पीने से उल्टियाँ आना बंद हो जाती हैं। 
 
* गैस की तकलीफ से तुरंत राहत पाने के लिए लहसुन की 2 कली छीलकर 2 चम्मच शुद्ध घी के साथ चबाकर खाएं। फौरन आराम होगा। 
 
* सूखे तेजपान के पत्तों को बारीक पीसकर हर तीसरे दिन एक बार मंजन करने से दांत चमकने लगते हैं। 
 
* ताजा हरा धनिया मसलकर सूंघने से छींके आना बंद हो जाती हैं। 
 
* प्याज का रस लगाने से मस्सों के छोटे-छोटे टुकड़े होकर जड़ से गिर जाते हैं। 
 
* यदि नींद न आने की शिकायत है, तो रात्रि में सोते समय तलवों पर सरसों का तेल लगाएं। 
 
* एक कप गुलाब जल में आधा नीबू निचोड़ लें, इससे सुबह-शाम कुल्ले करने पर मुंह की बदबू दूर होकर मसूड़े व दांत मजबूत होते हैं। 
 
* भोजन के साथ 2 केले प्रतिदिन सेवन करने से भूख में वृद्धि होती है। 
 
* आंवला भूनकर खाने से खांसी में फौरन राहत मिलती है। 
 
* 250 ग्राम छाछ में 10 ग्राम गुड़ डालकर सिर धोने से अथवा नींबू का रस लगाकर सिर धोने से रूसी दूर होती है।
 
* 1 चम्मच शुद्ध घी में हींग मिलाकर पीने से पेटदर्द में राहत मिलती है। 
 
* टमाटर को पीसकर चेहरे पर इसका लेप लगाने से त्वचा की कांति और चमक दो गुना बढ़ जाती है। मुंहासे, चेहरे की झाइयां और दाग-धब्बे दूर करने में मदद मिलती है। 
 
* पसीना अधिक आता हो तो पानी में फिटकरी डालकर स्नान करें। 
 
* उबलते पानी में नींबू निचोड़कर पानी पीने से ज्वर का तापमान गिर जाता है। 
 
* सोने से पहले सरसों का तेल नाभि पर लगाने से होंठ नहीं फटते। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्री हनुमान चालीसा का हिन्दी अर्थ आपकी आंखें खोल देगा, जरूर पढ़ें