Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीरियड क्रेम्प से राहत दिलाती है ये होम मेड हर्बल चाय, पेनकिलर से ज्यादा होती है असरदार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Back Pain Before Period

WD Feature Desk

, शनिवार, 8 फ़रवरी 2025 (15:25 IST)
Home Remedies for Period Cramps: पीरियड का दर्द हर महिला के लिए एक आम समस्या है। कुछ महिलाओं को हल्का दर्द होता है, तो कुछ को इतना तेज दर्द होता है कि उन्हें बिस्तर से उठना भी मुश्किल हो जाता है। पीरियड के दर्द से राहत पाने के लिए महिलाएं अक्सर पेनकिलर का सहारा लेती हैं, लेकिन पेनकिलर के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं।  क्या आप जानती हैं कि कुछ घरेलू उपचार भी हैं जो पीरियड के दर्द से राहत दिलाने में पेनकिलर से ज्यादा असरदार हो सकते हैं?  जी हां, अजवाइन, सौंफ और अदरक की चाय एक ऐसा ही घरेलू उपचार है जो पीरियड के दर्द से राहत दिलाने में बहुत फायदेमंद है।  हमारी नानी-दादी भी इस चाय के गुणों को मानती हैं।

अजवाइन, सौंफ और अदरक की चाय के फायदे
अजवाइन, सौंफ और अदरक तीनों ही मसाले हमारे किचन में आसानी से मिल जाते हैं।  इन तीनों मसालों में औषधीय गुण होते हैं जो पीरियड के दर्द से राहत दिलाने में मदद करते हैं। 
  • अजवाइन: अजवाइन में एंटीस्पास्मोडिक गुण होते हैं जो गर्भाशय की मांसपेशियों को आराम देते हैं और दर्द को कम करते हैं।
  • सौंफ: सौंफ में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सूजन को कम करते हैं और दर्द से राहत दिलाते हैं।
  • अदरक: अदरक में भी एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो दर्द को कम करते हैं और गर्भाशय में रक्त के प्रवाह को बढ़ाते हैं।
ALSO READ: सेंधा नमक खाएं मगर संभल कर, ज्यादा मात्रा में खाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान 
चाय बनाने की विधि
अजवाइन, सौंफ और अदरक की चाय बनाना बहुत ही आसान है।  इसके लिए आपको चाहिए: 
  • 1 चम्मच अजवाइन
  • 1 चम्मच सौंफ
  • 1/2 इंच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
  • 2 कप पानी

विधि
  • एक बर्तन में पानी डालकर गरम करें।
  • जब पानी में उबाल आ जाए तो उसमें अजवाइन, सौंफ और अदरक डालें।
  • 5 मिनट तक चाय को धीमी आंच पर उबलने दें।
  • चाय को छानकर गरम-गरम पिएं।

कब पिएं
पीरियड के दौरान जब भी दर्द हो, आप यह चाय पी सकती हैं।  आप इसे दिन में 2-3 बार भी पी सकती हैं।

अन्य फायदे
अजवाइन, सौंफ और अदरक की चाय न सिर्फ पीरियड के दर्द से राहत दिलाती है, बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं।  यह चाय पाचन में सुधार करती है, गैस और कब्ज से राहत दिलाती है, और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है।

अजवाइन, सौंफ और अदरक की चाय एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय है जो पीरियड के दर्द से राहत दिलाने में आपकी मदद कर सकती है।  तो अगली बार जब आपको पीरियड का दर्द हो, तो पेनकिलर लेने से पहले एक बार इस चाय को जरूर आजमाएं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंधा नमक खाएं मगर संभल कर, ज्यादा मात्रा में खाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान