Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हड्डियों को बनाना है बलवान और कब्ज को करना है साफ, तो जानिए घी के अनमोल नुस्खे

Advertiesment
हमें फॉलो करें हड्डियों को बनाना है बलवान और कब्ज को करना है साफ, तो जानिए घी के अनमोल नुस्खे
हम आपको बता रहे हैं घी के ऐसे 4 अनमोल नुस्खे जो आपकी कई सेहत समस्याओं को दूर भगाने में मदद करेंगे। घर में रखे घी के यह असरदार नुस्खे आपको जरूर जानना चाहिए -  
 
1 एक चम्मच शुद्ध घी, एक चम्मच पिसी शकर, चौथाई चम्मच पिसी कालीमिर्च तीनों को मिलाकर सुबह खाली पेट और रात को सोते समय चाटकर गर्म मीठा दूध पीने से आंखों की ज्योति बढ़ती है।
 
2 रात को सोते समय एक गिलास मीठे दूध में एक चम्मच घी डालकर पीने से शरीर की खुश्की और दुर्बलता दूर होती है, नींद गहरी आती है, हड्डी बलवान होती है और सुबह शौच साफ आता है।

 
3 शीतकाल के दिनों में यह प्रयोग करने से शरीर में बलवीर्य बढ़ता है और दुबलापन दूर होता है।
 
4 घी, छिलका सहित पिसा हुआ काला चना और पिसी शकर (बूरा) तीनों को समान मात्रा में मिलाकर लड्डू बांध लें। प्रातः खाली पेट एक लड्डू खूब चबा-चबाकर खाते हुए एक गिलास मीठा कुनकुना दूध घूंट-घूंट करके पीने से स्त्रियों के प्रदर रोग में आराम होता है, पुरुषों का शरीर मोटा ताजा यानी सुडौल और बलवान बनता है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pitru Paksha 2019 story : जोगे और भोगे की कहानी, यह है पितृ पक्ष की रोचक लोककथा