Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शकर के यह नुस्खे आप नहीं जानते होंगे... अब जरूर जान लें

Advertiesment
हमें फॉलो करें शकर के यह नुस्खे आप नहीं जानते होंगे... अब जरूर जान लें
शकर केवल खाने में ही मिठास नहीं घोलती, इसके कुछ ऐसे भी प्रयोग है जिनसे आपकी कई छोटी-मोटी परेशानियां जो बड़ी दिक्कत दे सकती है उनसे छुटकारा मिल सकता है। आइए, जानते हैं घर में रखी शकर के 4 बेहतरीन नुस्खे - 
 
1. बादाम को खराब होने से बचाने के लिए कंटेनर में रखने से पहले उसमें तीन-चार चम्मच शक्कर डाल दें, इससे सालों-साल बादाम खराब नहीं होंगे।
 
2. यदि आप चाहते हैं कि फूलदान और गमलों का पानी जल्दी ना बदलना पड़ें तो लगभग 10-12 लीटर पानी में एक औंस हाइड्रोजन सल्फेट मिलाकर थोड़ी-सी चीनी डाल दें, इस घोल से फूल 15-20 दिनों तक ताजे बने रह सकते हैं।
 
3. फटे हाथ-पैरों के इलाज के लिए चीनी के शर्बत से उन्हें धोना चाहिए।
 
4. कॉक्रोच कई बीमारियों के वाहक है, उनसे बचने के लिए दस ग्राम बोरिक एसिड पाउडर, एक बड़ा चम्मच चीनी, एक बड़ा चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच गेहूं के आटे को मिलाकर गोलियां बनाएं, अब इन गोलियों को अलमारी या फ्रिज में रखें कॉक्रोच नहीं आएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोगों तक ईश्वर का संदेश पहुंचाने के लिए धरती पर आए थे पैगंबर मोहम्मद साहब