Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

viral fever : वायरल फीवर के 9 लक्षण एवं 5 रामबाण नुस्खे जानिए

हमें फॉलो करें viral fever
बारिश के मौसम में वायरल फीवर का डर ज्यादा रहता है। हम आपको बता रहे हैं इससे बचाव के 5 रामबाण घरेलू नुस्‍खे, लेकिन उससे पहले जानते हैं वायरल फीवर के लक्षण-
 
वायरल फीवर के लक्षण-
 
वायरल फीवर होने पर गले में दर्द, 
सिर दर्द, 
जोड़ों में दर्द, 
आंखों का लाल होना, 
माथे का बहुत तेज गर्म होना, 
खांसी, 
थकान, 
उल्टी,
दस्त जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। 
 
वायरल फीवर के नाम से ही समझा जा सकता है कि ये एक व्यक्ति से दूसरे को भी हो सकता है। 
 
जानिए इससे बचाव के घरेलू नुस्‍खे-
 
1 हल्दी और सौंठ का पाउडर- सौंठ यानी कि अदरक का पाउडर और अदरक में होते है फीवर को ठीक करने वाले गुण। इसलिए एक चम्मच काली मिर्च के चूर्ण में एक छोटी चम्मच हल्दी, एक चम्मच सौंठ का चूर्ण और थोड़ी सी चीनी मिलाएं। अब इसे एक कप पानी में डालकर गर्म करें, फिर ठंडा करके पिएं। इससे वायरल फीवर खत्म होने में मदद मिलेगी।
 
 
2 तुलसी का इस्तेमाल करें- तुलसी में एंटीबायोटिक गुण होते हैं जिससे शरीर के अंदर के वायरस खत्म होते हैं। इसलिए एक चम्मच लौंग के चूर्ण में 10-15 तुलसी के ताजे पत्तों को मिलाएं। अब इसे 1 लीटर पानी में डालकर इतना उबालें जब तक यह सूखकर आधा न हो जाए। अब इसे छानें और ठंडा करके हर 1 घंटे में पिएं। ऐसा करने से वायरल से जल्द ही आराम मिलेगा।
 
3 धनिये की चाय पिएं- धनिये में कई औषधीय गुण होते हैं। इसकी चाय बनाकर पीने से भी वायरल में जल्द आराम मिलता है।
 
4 मेथी का पानी पिएं- एक कप मेथी के दानों को रातभर भिगों लें और सुबह इसे छानकर हर एक घंटे में पिएं।
 
5 नींबू और शहद- नींबू का रस और शहद भी वायरल फीवर के असर को कम करते हैं। आप शहद और नींबू का रस का सेवन भी कर सकते हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Skin Care Tips : फेस पैक के बाद भी नहीं आता Glow , शर्तिया ये 4 गलतियां कर रहे हैं