Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

AUSvsSA मैच धुलने से किस टीम को हुआ फायदा किसको हुआ नुकसान?

रावलपिंडी में बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच रद्द

Advertiesment
हमें फॉलो करें AUSvsSA मैच धुलने से किस टीम को हुआ फायदा किसको हुआ नुकसान?

WD Sports Desk

, मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025 (19:10 IST)
AUSvsSAऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच मंगलवार को लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया जिससे ग्रुप बी की इन दो टीमों को एक-एक अंक बांटना पड़ा।खराब मौसम के कारण टॉस भी नहीं हो सका।

हालात और खराब होते देख मैच अधिकारियों ने निर्धारित समय से तीन घंटे से कुछ अधिक समय बाद खेल रद्द कर दिया।दोनों टीमों ने ग्रुप बी में अपना पहला मैच जीता था।खेल का कट-ऑफ समय शाम सात बजकर 32 मिनट पर था लेकिन मौसम में कोई सुधार नहीं होने के कारण अधिकारियों ने बहुत पहले ही फैसला कर लिया।

मैच रद्द होने के कारण दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक अंक मिले जिसका मतलब है कि बुधवार को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला लगभग नाकआउट हो गया है जिसमें हारने वाली टीम आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन जाएगी।

टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश लगातार दो हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए।ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ने क्रमशः इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था।

दिलचस्प बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के पिछले आठ मैच में यह उसका चौथा मुकाबला रद्द किया गया है। अब वह 28 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान से खेलेगा जबकि अगले दिन दक्षिण अफ्रीका का सामना कराची में इंग्लैंड से होगा।
webdunia

यह मुकाबला अब एक क्वार्टफाइनल मैच जैसा हो गया है क्योंकि इंग्लैंड चाहता था कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मैच में 1 टीम हारे ताकि उसे अगला मैच जीतना पड़े। लेकिन ऐसा ना हो सका। मैच धुलने का सबसे ज्यादा नुकसान इंग्लैंड को हुआ।

वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए भी अगला मैच करो या मरो का हो गया, इंग्लैंड के सामने अब कोई गलती करने की गुंजाइश नहीं है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को भी अपना अगला मैच जीतना ही है लेकिन उसके सामने अफगानिस्तान है और पाक की पिच सपाट है, ऐसे में कंगारुओं की जीतने की संभावना ज्यादा है।

ग्रुप ए में सेमीफाइनल पहले ही तय हो चुके हैं जिसमें भारत और न्यूजीलैंड दो-दो मैच जीतकर आगे बढ़ चुके हैं।
रावलपिंडी और लाहौर में भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) उम्मीद कर रहा है कि आने वाले दिनों में बारिश मैच में खलल नहीं डाले।

पाकिस्तान 29 साल में पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। मेजबान देश पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है, ऐसे में पीसीबी के सामने स्थानीय प्रशंसकों की दिलचस्पी टूर्नामेंट में बनाए रखने की चुनौती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Champions Trophy Final के बाद पाक के बड़े क्रिकेटर्स पर गिरेगी गाज, बोर्ड ने बनाया मन