Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Champions Trophy में भारत को दिया गया यह बड़ा फायदा, पैट कमिंस का आरोप

भारत को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा मिल रहा है: कमिंस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Champions Trophy में भारत को दिया गया यह बड़ा फायदा, पैट कमिंस का आरोप

WD Sports Desk

, मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025 (15:30 IST)
चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का मानना ​​है कि भारत को दुबई में एक ही स्थान तक खेलने का फायदा मिल रहा है जबकि अन्य टीमों को हाइब्रिड मॉडल के अनुसार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण के अपने मैच पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों पर खेलने पड़ रहे हैं।

भारत ने सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला किया गया जिसके अनुसार भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो वह भी दुबई में खेला जाएगा।

कमिंस ने याहू ऑस्ट्रेलिया से कहा, ‘‘यह अच्छा है कि टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है लेकिन जाहिर तौर पर इससे उन्हें (भारत को) एक ही मैदान पर खेलने का बड़ा फायदा मिलता है। उनकी टीम पहले ही बहुत मजबूत है और उन्हें अपने सभी मैच एक स्थान पर खेलने का स्पष्ट फायदा भी मिल रहा है।’’

ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को अप्रत्याशित तरीके से 5 विकेट से हराकर साल 2009 के बाद चैंपियन्स ट्रॉफी में अपना पहला मैच जीत पाई। अगर पैट कमिंस फिट होते तो यह रिकॉर्ड उनके नाम जाता लेकिन उनकी जगह कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ के नाम साथ यह रिकॉर्ड शामिल हुआ।

अब ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान में से कोई 1 मैच जरूर जीतना होगा।भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बना ली है जो चार मार्च को दुबई में खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Champions Trophy में चोटिल ऑलराउंडर की जगह पाक मूल का यह स्पिनर शामिल हुआ इंग्लैंड टीम में