LIC receives 57.2 crore GST notice : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सोमवार को कहा कि कर अधिकारियों ने वित्तवर्ष 2020-21 में मिले अतिरिक्त इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के लिए कंपनी को लगभग 57.2 करोड़ रुपए का नोटिस दिया है।
एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को अतिरिक्त आईटीसी के संबंध में दिल्ली के सहायक आयुक्त से सोमवार को नोटिस मिला। सूचना के अनुसार, मांग का वित्तीय प्रभाव- जीएसटी (31,04,35,201 रुपए), ब्याज (23,13,21,002 रुपए) और जुर्माना (3,10,43,519 रुपए) की सीमा तक है। इसमें कहा गया है कि एलआईसी के वित्त, संचालन या अन्य गतिविधियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। भाषा