Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP : बलरामपुर में सड़क हादसा, 3 छात्रों की मौत, ट्रक ने बाइक को मारी टक्‍कर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Road Accident

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बलरामपुर , शनिवार, 22 फ़रवरी 2025 (20:10 IST)
Balrampur Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में शनिवार को अपने परीक्षा केंद्र का पता लगाने जा रहे 3 छात्रों की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। यह दुर्घटना बलरामपुर बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुई जब छात्र मोटरसाइकल पर सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि ट्रक चालक फरार हो गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतक छात्रों की पहचान शिवम (16), विकास यादव (18) और अजय यादव (16) के रूप में हुई है। यह दुर्घटना बलरामपुर बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुई जब छात्र मोटरसाइकल पर सवार होकर जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पीलीभीत गांव के पास तेज रफ्तार एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकल को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्र 24 फरवरी से शुरू हो रही उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपने परीक्षा केंद्र की जगह देखने जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि ट्रक चालक फरार हो गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में अकबर रोड के साइनबोर्ड पर कालिख पोती, छत्रपति शिवाजी के पोस्टर चिपकाए