Signboards of Delhi Akbar Road were blackened: राजधानी दिल्ली के अकबर रोड और हुमायूं रोड पर लगे साइनबोर्ड पर कालिख पोती गई और उन पर छत्रपति शिवाजी के पोस्टर चिपका दिए गए। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि यह घटना कुछ लोगों के विक्की कौशल अभिनीत हिंदी फिल्म 'छावा' देखने के बाद हुई। यह मराठा योद्धा राजा छत्रपति संभाजी पर आधारित फिल्म है।
पुलिस ने साफ कराए बोर्ड : इस कृत्य के कई कथित वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया मंचों पर सामने आए, जिसमें कुछ युवा साइनबोर्ड पर काली कालिख लगाते और मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी की तस्वीरें चिपकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिवाजी के बेटे संभाजी, साम्राज्य के दूसरे राजा थे। सूत्रों ने बताया कि पुलिस दल और नगर निगम अधिकारियों को तुरंत मौके पर भेजा गया तथा क्षतिग्रस्त बोर्ड को साफ कराया गया।
अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस तोड़फोड़ को रोकने तथा कानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्थिति पर नजर रख रही है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala