Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मिचेल स्टार्क ने किया खुलासा, क्यों नाम वापस लिया चैंपियन्स ट्रॉफी से

मिचेल स्टार्क ने कहा, चैंपियन्स ट्रॉफी से बाहर रहने के पीछे टखने का दर्द मुख्य कारण

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mitchell Starc

WD Sports Desk

, गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (12:49 IST)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान में चल रही चैंपियन्स ट्रॉफी से बाहर रहने के उनके फैसले के पीछे मुख्य कारण टखने का दर्द है।हाल ही में श्रीलंका में श्रृंखला के दौरान टखने में दर्द के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने यह भी कहा था कि उनके फैसले के पीछे कुछ ‘व्यक्तिगत विचार’ भी थे।

स्टार्क ने ‘विलो टॉक पॉडकास्ट’ पर कहा, ‘‘कुछ अलग-अलग कारण हैं, कुछ व्यक्तिगत विचार हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट श्रृंखला के दौरान मेरे टखने में थोड़ा दर्द था इसलिए मुझे बस इसे ठीक करने की जरूरत है। बेशक (विश्व) टेस्ट (चैंपियनशिप) फाइनल होने वाला है और उसके बाद वेस्टइंडीज का दौरा है। कुछ आईपीएल क्रिकेट भी है।’’

स्टार्क ने कहा, ‘‘लेकिन मेरे दिमाग में सबसे ऊपर फाइनल टेस्ट है। अपने शरीर को ठीक करूंगा, अगले कुछ महीनों में कुछ क्रिकेट खेलूंगा और फिर (WTC) फाइनल के लिए तैयार हो जाऊंगा।’’

पैंतीस वर्षीय स्टार्क ने इन गर्मियों में भारत और श्रीलंका के खिलाफ सात टेस्ट मैच खेले हैं और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों में सबसे व्यस्त रहे।ऑस्ट्रेलिया के लिए आगामी कार्यक्रम काफी व्यस्त है जिसमें जून में लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल होना है। उसके बाद वेस्टइंडीज का तीन टेस्ट का दौरा है। स्टार्क आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेलेंगे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उनकी जीत को अब उलटफेर नहीं कहा जा सकता, तेंदुलकर सहित क्रिकेट जगत ने अफगानिस्तान की सराहना की