Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये है पाकिस्तान के स्टेडियम का हाल, ओपनिंग सेरेमनी के दौरान दीवार फांदकर घुसे फैंस

Advertiesment
हमें फॉलो करें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये है पाकिस्तान के स्टेडियम का हाल, ओपनिंग सेरेमनी के दौरान दीवार फांदकर घुसे फैंस
webdunia

कृति शर्मा

, शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (13:34 IST)
X

Karachi Stadium Opening Ceremony Viral Video : चैंपियंस ट्रॉफी में अब कुछ ही दिन बाकी है और इस से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सभी टीमों से कड़ी सिक्योरिटी का वादा किया है, उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्टेडियमों को रिनोवेट भी किया लेकिन जैसे दृश्य वहां से आ रहे हैं, देख कर यही लगता है कि एक बार फिर पाकिस्तान सुरक्षा के मामले में फैल हो गया है और उंगलियां PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी पर उठाई जा रही हैं, जिन्होंने पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही करवाने के लिए अंत तक लड़ाई लड़ी।

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 3 ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई। पहली ओपनिंग सेरेमनी 7 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुई, दूसरी 11 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम और तीसरी ओपनिंग सेरेमनी 16 फरवरी को हजूरी बाग के मैदान में होगी।

कराची स्टेडियम (Karachi Stadium) से कुछ ऐसे दृश्य सामने आए हैं जहां चैंपियंस ट्रॉफी को शिफ्ट कराने की मांग उठने लगी है वहीँ अफगानिस्तान के एक फैन ने वीडियो शेयर कर लिखा "यह है कराची, पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भव्य उद्घाटन समारोह है। हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना। भारतीय स्मार्ट थे कि उन्होंने अपनी मैच व्यवस्था को पाकिस्तान से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शिफ्ट कर दिया।"
 
वीडियो में देखा जा सकता है कि बिना टिकट के कुछ लोग दीवारें फांदकर स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे हैं और एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैनेजमेंट कहीं दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है। 


webdunia

 
आपको बता दें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी को लेकर आखिरी तक लड़ाई लड़ी, जब BCCI की तरफ से हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) का प्रस्ताव रखा था तब PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही करवाने की जिद्द पर अड़े हुए थे, और आखिरी में उन्होंने हाइब्रिड मॉडल का प्रताव इस शर्त पर स्वीकार किया था कि अगर भारत क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं आता तो पाकिस्तान के खिलाड़ी भी किसी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएंगे और वे केवल हाइब्रिड मॉडल के तहत ही खेलेंगे, आखिरी में यह शर्त स्वीकारी गई और 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत अपने सारे मैचUAE में खेलेगा और पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इसी स्टेडियम में खेला जाएगा जहां से यह वीडियो वायरल हो रहा है। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कराची नेशनल स्टेडियम पर नकली पहचान पत्र के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार