Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Champions Trophy में भारत का सबसे बड़ा कांटा बाहर, अब पाक को कोई नहीं बचा सकता

इमाम उल हक पाकिस्तान की टीम में शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Champions Trophy में भारत का सबसे बड़ा कांटा बाहर, अब पाक को कोई नहीं बचा सकता

WD Sports Desk

, गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (17:41 IST)
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां भारत के खिलाफ दुबई में होने वाले महत्वपूर्ण मैच से पहले चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया ह।पाकिस्तान की टीम गुरुवार को जमां के बिना ही दुबई के लिए रवाना हुई। यह सलामी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गया था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तकनीकी समिति से मंजूरी मिलने के बाद अपनी टीम में बदलाव किया। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रविवार को दुबई में खेला जाएगा।


आईसीसी ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘फखर जमां चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह 29 वर्षीय इमाम उल हक को पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने अभी तक 72 वनडे खेले हैं।’’
जमां ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘दुर्भाग्य से मैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया हूं लेकिन अल्लाह सबसे बड़ा रणनीतिकार होता है। मैं मौके के लिए आभारी हूं। मैं घर में रहकर अपने साथियों की हौसलाफजाई करूंगा।’’


न्यूजीलैंड की पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय इस 34 वर्षीय खिलाड़ी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और वह पारी के अधिकांश समय मैदान से बाहर रहे।
webdunia

पाकिस्तान की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो जमां पारी की शुरुआत करने के लिए नहीं आए। उनकी जगह सौद शकील को सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभानी पड़ी।जमां चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने 41 गेंद पर 24 रन बनाए। पाकिस्तान यह मैच 60 रन से हार गया था।

इस सलामी बल्लेबाज ने आखिरी बार भारत में 2023 विश्व कप में खेलने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी की थी। वह लंबे समय तक घुटने की चोट से भी जूझते रहे हैं।

गौरतलब है कि चैंपियन्स ट्रॉफी 2017 में फखर जमा ने भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले में शतक जड़कर पाकिस्तान को अभूतपूर्व जीत दिलाई थी और वह उस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच थे, उनके जाने से लचर पाक बल्लेबाजी ईकाई की हालत और नाजुक हो गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Champions Trophy में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी और अफगानिस्तान के स्पिनर्स के बीच होगी मेजदार जंग