Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Champions Trophy की यह जीत 19 नवंबर का नहीं 29 अक्टूबर का बदला है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Champions Trophy की यह जीत 19 नवंबर का नहीं 29 अक्टूबर का बदला है

WD Sports Desk

, बुधवार, 5 मार्च 2025 (16:46 IST)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन्स ट्रॉफी सेमीफाइनल में हराया तो कई भारतीय क्रिकेट फैंस ने इसे 19 नवंबर का बदला मानना शुरु लिया। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने 19 नवंबर 2023 को भारत को 6 विकेट से हराकर अहमदाबाद में विश्वकप जीता था।

वहीं कल भारत ने 4 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। ऐसे में फैंस दो धड़ो में बंट गए हैं। कुछ फैंस इसको 19 नवंबर का बदला मान रहे हैं।
वहीं कुछ फैंस का मानना है कि इस जीत को 19 नवंबर के बदले के रुप में देखना गलत है। उनका मानना है कि वह तब संभव होगा जब भारत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया को खिताबी मुकाबले में हराए।
यह 19 नवंबर का बदला तो नहीं लेकिन 29 अक्टूबर 2006 का बदला जरूर कहा जा सकता है। साल 2006 में भारत को नॉकआउट मैच में मोहाली के मैदान पर अपने घरेलू दर्शकों के बीच ऑस्ट्रेलिया की रिकी पोंटिंग की टीम ने 6 विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और मेजबान भारत को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

इस प्रतियोगिता में दोनों टीमों के बीच 5 बार टक्कर हुई है जिसमें भारत ने 3 बार जीत हासिल की है और एक बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। जबकि 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। 1998 और 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से ही हारकर ऑस्ट्रेलिया प्रतियोगिता से बाहर हुआ था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कप्तान के तौर पर वनडे क्रिकेट से विदा हुए स्टीव स्मिथ, मैच के बाद हुए भावुक (Video)