Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उम्मीद है कि अब कोई नहीं पूछेगा कि क्या विराट फॉर्म में हैं: कोहली के बचपन के राजकुमार शर्मा

Advertiesment
हमें फॉलो करें उम्मीद है कि अब कोई नहीं पूछेगा कि क्या विराट फॉर्म में हैं: कोहली के बचपन के राजकुमार शर्मा

WD Sports Desk

, सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (16:50 IST)
Virat Kohli Century IND vs PAK : चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की साहसिक पारी से बेहद खुश और राहत महसूस कर रहे उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत के इस स्टार बल्लेबाज की फॉर्म पर अब सवाल उठने बंद हो जाएंगे।
 
कोहली ने फॉर्म में वापसी करते हुए वनडे में अपना 51वां शतक जमाया, जिससे भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर 6 विकेट से जीत हासिल करके चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
 
शर्मा ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘अब तो नहीं पूछोगे कि विराट फॉर्म में नहीं है।’’
 
कोहली ने इससे पहले वनडे में अपना आखिरी शतक नवंबर 2023 में लगाया था। पिछले कुछ वर्षों से बड़ी पारी नहीं खेल पाने के कारण इस स्टार बल्लेबाज की काफी आलोचना हो रही थी।
 
शर्मा ने कहा कि कोहली कभी खराब फार्म में थे ही नहीं।

ALSO READ: अंडरग्राउंड होने का समय..IND vs PAK की गलत भविष्यवाणी पड़ी IIT बाबा को भारी, उड़ा खूब मजाक [WATCH]
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा कहता रहा हूं कि वह बड़े मैचों का खिलाड़ी है और उसने आज यह फिर से साबित कर दिया। वह हमेशा मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करता रहा है।’’
 
शर्मा ने कहा, ‘‘वह पिछले कई वर्षों से ऐसा कर रहा है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने देश के लिए सबसे अधिक मैच जीते हैं।’’
 
कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान वनडे में 14000 रन भी पूरे किए। वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। शर्मा ने इसे बड़ी उपलब्धि करार दिया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘वनडे में 51वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल मिलाकर 82वां शतक लगाने के अलावा उसने वनडे में 14000 रन भी पूरे किए। यह बड़ी उपलब्धि है। मुझे उसे पर गर्व है कि उसने पूरे देश का गौरव बढ़ाया। हम सब बहुत खुश हैं कि उसने देश को जश्न मनाने का मौका दिया।’’’  (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली के शतक के लिए हिसाब लगाने लग गए थे अक्षर पटेल