Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अपने 300वें वनडे मैच में विराट ने छुए बापू के पैर, वजह उड़ा देगी आपके भी होश [WATCH]

Advertiesment
हमें फॉलो करें अपने 300वें वनडे मैच में विराट ने छुए बापू के पैर, वजह उड़ा देगी आपके भी होश [WATCH]
webdunia

कृति शर्मा

, सोमवार, 3 मार्च 2025 (13:08 IST)
Virat Kohli touching Axar Patel's Feet : भारत रविवार को न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर ग्रुप A में टॉप पर रहा, अब उनकी भिड़ंत सेमी फाइनल में होगी उनके कट्टर प्रतिद्वंदियों में से एक, ऑस्ट्रेलिया से। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से एक ऐसा मोमेंट बाहर आया जिसे देख सभी हंस हंसकर लोट पोट हो गए। दरअसल 250 लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन (Kane Williamson) को आउट करना भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन चूका था।

जहां एक छोर से विकेट जा रहे थे वहीँ दूसरे छोर पर केन डटे हुए तो और सेंचुरी जड़ अपनी टीम को जीताने में मदद करना चाहते थे लेकिन प्यार से बापू कहे जाने वाले अक्षर पटेल ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया और 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर फ्लाइट डिलीवरी डाल उन्हें स्टंप आउट किया, केन ने सिंगल लेने के चक्कर में क्रीज से बाहर आकर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले की एज से टकराकर विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में गई जिसके बाद उन्होंने विलियमसन को स्टंप आउट कर पवेलियन कर रास्ता दिखाया।
 
यह मैच का गेम चेंजिंग मोमेंट था, इस बात से हर कोई वाकिफ था कि अक्षर पटेल ने कमाल किया है और इसके साथ न्यूजीलैंड की सारी उम्मीदें भी खत्म हो चुकी हैं। अक्षर की कमाल की डिलीवरी देख अपना 300वां वनडे खेल रहे विराट अक्षर के पास आए और उनके पैर छूए, अक्षर उन्हें ऐसा करते देख शर्माते हुए हंस पड़े। यह मोमेंट फैंस के लिए भी 'हार्ट टचिंग' था। 

webdunia

 
मैच की बात की जाए तो इस मैच में स्पिनर्स का दबदबा रहा, 10 में से 9 विकेट स्पिनर्स ने ही चटकाए। श्रेयस अय्यर (79), हार्दिक पंड्या (45) और अक्षर पटेल (42) की शानदार पारियों के बाद वरूण चक्रवर्ती (5 Wickets) की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के 12वें मुकाबले में 44 रनों से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा। ​अब उनका मुकाबला 4 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Champions Trophy के 25 सालों के इतिहास में पहली बार भारत ने हराया न्यूजीलैंड को