INDvsNZ वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेटों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पा लिया। सेमीफाइनल के लिए अब उसका मुकाबला मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया से दुबई के मैदान पर होगा। जबकि न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका से लाहौर में खेलेगी। केन विलियमसन अपनी टीम को 81 रनों की पारी से भी जीत नहीं दिला पाए।
-
81 रन पर केन विलियमसन आउट, भारत की झोली में मैच
स्पिन के मुफीद दुबई की पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और रविंद्र जड़ेजा की तिकड़ी के सामने बेबस नजर आए। सिर्फ केन विलियमसन की 50 के आंकड़े को पार कर पाए। न्यूजीलैंड की आधी टीम 151 रनों पर पवैलियन रवाना हो गई।जरूरी रन गति को बढ़ाने के चक्कर में केन विलियमसन भी स्टंप्स आउट हो गए और भारत के लिए यह मैच सिर्फ एक औपचारिकता बन गया।
-
केन विलियमसन ने जड़ा अर्धशतक
250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने खबर लिखे जाने तक 50 रन बना लिए थे लेकिन इस प्रक्रिया में टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज गंवा दिए। रचिन रविंद्र को हार्दिक पांड्या ने तो विल यंग को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया।टीम का स्कोर जब 100 रन होने वाला था तब डेरिल मिचेल भी 17 रन बनाकर आउट हो गए।इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन ने अर्धशतक जड़ा।
-
भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 249 रन बनाने में खोए 9 विकेट
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नौ विकेट पर 249 रन बनाये।भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रन का योगदान दिया जबकि हार्दिक पंड्या ने 45 और अक्षर पटेल ने 42 रन बनाये।न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने पांच विकेट लिये।
-
172 रनों पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की आधी टीम हुई आउट
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती झटकों से भारत को श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की साझेदारी ने उबारा। 30 रनों पर 3 विकेट खो चुका भारत 100 पार पहुंच चुका है क्योंकि श्रेयस अय्यर अर्धशतक बना चुके हैं और अक्षर पटेल उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। अक्षर पटेल 42 रन बनाकर अपने अर्धशतक से चूक गए थे। श्रेयस अय्यर 79 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद आउट हो गए।
-
भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया, रोहित कोहली गिल सस्ते में निपटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का शीर्षक्रम पहले 7 ओवर के अंदर ही लड़खड़ा गया। 2 मैचों में अच्छे दिख रहे शुभमन गिल मैट हैनरी की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने 7 गेंदो में सिर्फ 2 रन बनाए।
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा को लॉकी फर्ग्यूसन की जगह आए काइल जैमीसन ने अपना शिकार बनाया। रोहित शर्मा 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 17 गेंदो मेंं 15 रन बना पाए।
इसके बाद अपना 300वां वनडे मैच खेलने वाले विराट कोहली 14 गेंदो में 11 रन बनाकर पवैलियन लौट गए। उनको भी मैट हैनरी ने आउट किया।
-
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में रविवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया ।न्यूजीलैंड टीम में डेवोन कोंवे की जगह डेरिल मिचेल को शामिल किया गया है।भारत ने हर्षित राणा को आराम देकर स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को उतारा है । दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है लेकिन इस मैच से ग्रुप की शीर्ष टीम का पता चलेगा।