Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत चैम्पियंस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार : मोर्गन और वाटसन

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत चैम्पियंस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार : मोर्गन और वाटसन
, गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (17:58 IST)
ICC Champions Trophy 2025 : पूर्व क्रिकेटरों इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) और शेन वाटसन (Shane Watson) का मानना है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah की गैर मौजूदगी में भी भारत चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार है। मोर्गन ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग कैप्टंस डे कार्यक्रम में बुधवार को कहा,‘‘ मेरा मानना है कि भारत खिताब का सबसे प्रबल दावेदार है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे भारतीय टीम में कोई कमी नजर नहीं आ रही। पिछले कुछ टूर्नामेंटों में ऐसा ही रहा है। अहमदाबाद में फाइनल में आस्ट्रेलिया ने उन्हें हराया और फिर टी20 विश्व कप में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को खिताबी जीत से वंचित कर दिया।’’

webdunia

 
उन्होंने कहा ,‘‘ आपको मानना होगा कि खिताब जीतने और शैंपेन का स्वाद चखने से आत्मविश्वास आता है क्योंकि अगर आप एक बार जीत गए तो आपको यकीन हो जाता है कि आप दोबारा भी जीत सकते हैं।’’
 
वाटसन ने कहा कि हार्दिक पंड्या की वापसी से भारतीय टीम मजबूत हुई है।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ अगर दावेदार की बात करें तो वह भारत है। हार्दिक पंड्या के तेज गेंदबाजी हरफनमौला के रूप में वापिस आने से भारतीय टीम मजबूत हुई है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उनके पास जसप्रीत बुमराह नहीं है लेकिन बाकी टीम लगभग वही है जो वनडे विश्व कप फाइनल तक पहुंची थी।’’
 
वाटसन ने कहा कि कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बिना उतरी आस्ट्रेलियाई टीम को बड़े टूर्नामेंट जीतना आता है।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। गेंदबाजी में कुछ प्रश्नचिन्ह हैं लेकिन उन्हें पता है कि बड़े टूर्नामेंटों में कैसे जीत दर्ज की जाती है।’’ (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Champions Trophy में भारत का सबसे बड़ा कांटा बाहर, अब पाक को कोई नहीं बचा सकता