Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले कीवी कप्तान का बड़ा बयान, कहा भारत को पिच का पता है लेकिन...

Advertiesment
हमें फॉलो करें चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले कीवी कप्तान का बड़ा बयान, कहा भारत को पिच का पता है लेकिन...

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (17:18 IST)
India vs New Zealand Champions Trophy : न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने गुरुवार को स्वीकार किया कि यहां डीआईसीएस (Dubai International Cricket Stadium) में धीमी पिच से भारत अच्छी तरह परिचित है लेकिन साथ ही कहा कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ‘चुनौती’ के लिए तैयार है। न्यूजीलैंड की टीम नौ मार्च को भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल के लिए गुरुवार को शाम को यहां पहुंची।
 
सेंटनर (Mitchell Santner) ने यहां पहुंचने के बाद कहा, ‘‘उन्होंने अपने सभी मैच दुबई में खेले हैं और वे उस सतह को जानते हैं। बेशक, पिच कुछ हद तक तय करेगी कि हम कैसे खेलना चाहते हैं। यह लाहौर में मिली पिच से थोड़ी धीमी हो सकती है। लेकिन हम संघर्ष के लिए तैयार हैं।’’
 
हालांकि सेंटनर ने कहा कि न्यूजीलैंड ग्रुप चरण के दौरान भारत के खिलाफ यहां खेलने के अपने अनुभव से कुछ सांत्वना ले सकता है।
webdunia

 
ग्रुप ए के मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया था जो महज औपचारिकता का मुकाबला था।
 
सेंटनर ने कहा, ‘‘हम एक अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि हम उनके खिलाफ पिछले मुकाबले की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हम थोड़ी लय में हैं। उम्मीद है कि यह जारी रहेगा।’’
 
न्यूजीलैंड को अपने आखिरी ग्रुप मैच, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए थोड़े समय में ही पाकिस्तान और दुबई के बीच यात्राएं करनी पड़ी लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर सेंटनर ने कहा कि टीम ने पिछले कुछ दिनों में व्यस्त कार्यक्रम के साथ तालमेल बिठा लिया है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह इस टूर्नामेंट का सामान्य अनुभव है, बहुत यात्रा करनी पड़ी। यह सब चुनौती का हिस्सा है। मुझे लगता है कि हम यहां हर जगह की यात्रा कर चुके हैं।’’
 
सेंटनर ने कहा, ‘‘बेशक, पाकिस्तान और दुबई में। मुझे लगता है कि खिलाड़ी समझते हैं कि यह इन दिनों खेल का हिस्सा है। जब तक आप मैच के लिए तैयार हैं, तब तक सब ठीक है।’’ (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5 विकेट लेने वाले वरुण हैं फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द (Video)