Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 21 April 2025
webdunia

कुलदीप यादव की फिरकी ने फंसाई दो बड़ी मछलियां, सोशल मीडिया पर फैंस ने भरा 'Apology Form'

Advertiesment
हमें फॉलो करें kuldeep yadav hindi news
webdunia

कृति शर्मा

, रविवार, 9 मार्च 2025 (16:39 IST)
IND vs NZ Champions Trophy Final : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) और विल यंग (Will Young) ने अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई, एक समय पर टीम इंडिया और उसके फैंस घबराते हुए नजर आ रहे थे। 8 ओवर में 57 रन बन चुके थे, वरुण चक्रवर्थी के विल यंग को पवेलियन भेजने के बाद भी रचिन रवींद्र का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा था। रचिन को मोहम्मद शमी (Caught and Bowled) और डीप मिडविकेट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से जीवनदान भी मिल चुके थे 10 ओवर में 69/1 स्कोर होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को अटैक के लिए बुलाया और उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर खतरनाक दिख रहे रचिन को बाहर का रास्ता दिखाया।


और यही नहीं उनके दूसरे ओवर में उन्होंने अनुभवी केन विलियमसन (Kane Williamson) को भी आउट किया। इन दोनों ही बड़ी मछलियों ने सेमी फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर उन्हें बाहर किया था। बेंगलुरु के रचिन रवींद्र बड़े मैच के खिलाड़ी हैं उनके सारे शतक ICC इवेंट्स में आए हैं। कुलदीप (Kuldeep Yadav) के दो विकेटों की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड का मोमेंटम तोड़ उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया था। जिस तरह कुलदीप ने यह 2 विकेट चटकाए, उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई। 

देखें X (पूर्व Twitter) पर फैंस का रिएक्शन 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsNZ Live: कीवी बने कछुए, 150 पार होने में लगाए 35 ओवर