Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान बोर्ड के Chief ने पैसों के लिए बेचा अपना VIP Box Ticket, PCB फंड में जमा होंगे पैसे

नकवी ने चार लाख दिरहम का अपना वीआईपी बॉक्स का टिकट पीसीबी फंड के लिए दिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान बोर्ड के Chief ने पैसों के लिए बेचा अपना VIP Box Ticket, PCB फंड में जमा होंगे पैसे

WD Sports Desk

, मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025 (12:58 IST)
Pakistan Cricket Board : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का मैच दर्शक दीर्घा से देखने का फैसला करते हुए 30 सीट वाले वीआईपी हॉस्पिटेलिटी बॉक्स का 4 lakh dirhams (94 लाख रूपए) का अपना टिकट पीसीबी कोष (PCB Fund) के लिए बेच दिया।
 
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार नकवी को उनके और परिवार के लिए दुबई में वीआईपी बॉक्स (VIP Box Tickets) के टिकट की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने इसे बेचकर मैच आम गैलरी से देखने का फैसला किया।

नकवी ने आईसीसी और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (Emirates Cricket Board) को बता दिया है कि वे दर्शकों के साथ बैठकर मैच देखेंगे और अनुभव करेंगे कि वे किस तरह पाकिस्तान की हौसलाअफजाई करते हैं।
 
पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड कराची, लाहौर और रावलपिंडी स्टेडियमों के नवीनीकरण पर इस टूर्नामेंट की गेट मनी और अन्य दीर्घाओं से मिलने वाली रकम में से 18 अरब रूपए खर्च करेगा। (भाषा)

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 में केएल राहुल का होना तय, ऋषभ पंत को लंगड़ाते हुए देखा गया