Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भूलने की आदत ऐसी कि जीत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी ही ले जाना भूल गए रोहित शर्मा [Video]

Advertiesment
हमें फॉलो करें rohit sharma forgot champions trophy hindi news
webdunia

कृति शर्मा

, सोमवार, 10 मार्च 2025 (19:02 IST)
IND vs NZ Champions Trophy : कप्तान रोहित शर्मा के चर्चे इस वक्त हर जगह हो रहे हैं, उनकी कप्तानी में पिछले 9 महीनों के अंदर भारत ने दूसरी ICC ट्रॉफी जीती है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर बतौर कप्तान अपने नाम कई रिकॉर्ड किए हैं और इतना ही नहीं, पिछले कुछ दिनों से जो लोग उनकी फिटनेस पर सवाल उठा रहे थे उनको भी फाइनल में ताबड़तोड़ बैटिंग कर कड़ा जवाब दिया है। रोहित शर्मा के मस्त मौला अंदाज से हम सभी वाकिफ हैं। मैदान के अंदर हो या मैदान से बाहर उनके मन में हो रहना है वे साफ़ दिल से बोलते हैं लेकिन वे अपनीे एक और आदत की वजह से मशहूर हैं, भूलने की आदत!

आपने उन्हें टॉस के टाइम खिलाड़ियों का नाम भूलते देखा होगा, या मैदान में अपना मोबाइल भूल जाना लेकिन इस बार तो शर्मा ट्रॉफी ही भूल गए। जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस जब खत्म हुई तो शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी अपने साथ ले जाना भूल गए। वहां खड़े स्टाफ ने उन्हें ट्रॉफी उठाकर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। 

एक बार उनके साथी विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनकी इस आदत के बारे में ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस में बताया था कि रोहित शर्मा को भूलने की इतनी आदत है कि सिर्फ छोटी मोटी चीजें ही नहीं, वे जो काम का सामान है वे तक भूल जाते हैं, चाहे वो वॉलेट हो, मोबाइल फ़ोन हो या उनका पासपोर्ट। 

webdunia

 
पिछले 3 ICC टूर्नामेंटों में भारत ने 24 में से 23 मैच जीते हैं और दो ट्रॉफियां जीती हैं
रोहित ने रविवार की रात को ट्रॉफी जीतने के बाद कहा, ‘‘कोई मुझसे कह रहा था कि ICC की पिछली तीन प्रतियोगिताओं में हमने केवल एक मैच गंवाया। यह बड़ी उपलब्धि है। इससे पता चलता है कि यह टीम कितनी अच्छी है। टीम में काफी गहराई है और खिलाड़ियों के बीच आपस में बहुत अच्छी समझ है।’’
 
 
भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम ने बाहर की बातों पर ध्यान न देकर इन परिस्थितियों का उपयोग अपने फायदे के लिए करने पर ध्यान दिया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमने यहां आने से पहले इस पर गौर किया कि इन विकेट का कितना उपयोग किया गया है। मैं जानता था कि धीमी गति के गेंदबाजों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इसलिए हम इस आधार पर टीम का चयन करना चाहते थे।’


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वनडे विश्वकप 2027 तक खेलना चाहते हैं रोहित शर्मा, पर क्या ऐसा हो पाएगा?