Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दुबई में मजबूरन INDvsNZ मैच देख रही है ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, जानें क्यों?

चैंपियंस ट्रॉफी के व्यस्त कार्यक्रम के कारण सेमीफाइनल की चारों टीमें एक ही शहर में मौजूद

Advertiesment
हमें फॉलो करें दुबई में मजबूरन INDvsNZ मैच देख रही है ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, जानें क्यों?

WD Sports Desk

, रविवार, 2 मार्च 2025 (16:36 IST)
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी प्रतिद्वंद्वी की अनिश्चितता के कारण ग्रुप बी की शीर्ष दो टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दुबई में मौजूद है। किसी वैश्विक टूर्नामेंट में ऐसा कम ही होता है कि अंतिम चार में पहुंचने वाली टीमों के लिए भविष्य की योजना पूरी तरह से साफ ना हो।ग्रुप ए से अंतिम चार में प्रवेश करने वाले भारत और न्यूजीलैंड को अगर इसमें शामिल कर ले तो वर्तमान में दुबई में सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी चारों टीमें है।

इस  परिदृश्य ने क्रिकेट की दुनिया में पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों के बीच विचारों में मतभेद पैदा किर दिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को भी भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए कारगर उपाय करना होगा।

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ने से ऑस्ट्रेलिया अंतिम चार में जगह पक्की करने के बाद शुक्रवार देर रात कराची से दुबई के लिए उड़ान भरी।

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर अपने अंकों की संख्या पांच कर ली और ग्रुप बी में शीर्ष पर रहते हुए दुबई जाने वाली फ्लाइट में सवार हो गया।इनमें से कौन दुबई में रुकेगा, यह रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा।

भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत जाता है तो वह ग्रुप ए में शीर्ष पर रहेगा और मंगलवार को यहां पहले सेमीफाइनल में ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।भारत अगर न्यूजीलैंड से हारता है तो उसका सामना ग्रुप बी में शीर्ष पर रहने वाले दक्षिण अफ्रीका से होगा और ऑस्ट्रेलिया बुधवार को लाहौर में दूसरा सेमीफाइनल खेलने के लिए पाकिस्तान वापस जाएगा।
इस मामले की जुड़े एक सूत्र ने ‘PTI’(भाषा) से कहा, ‘‘ यह स्थिति वास्तव में आदर्श नहीं है लेकिन फिर कार्यक्रम ऐसे ही होता है। रावलपिंडी में बारिश ने स्थिति और खराब कर दी क्योंकि वास्तव में वे दो टीमें इससे प्रभावित हुईं। इसका एक पहलू यह भी है दुबई में मैच खेलने वाली टीम के पास परिस्थितियों को परखने के लिए एक अतिरिक्त दिन मिल रहा है। ’’

दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी मार्को यानसेन ने स्वीकार किया कि भारत परिस्थितियों से अधिक परिचित होगा, लेकिन वह रोहित शर्मा की टीम को  फायदे स्थिति में रखने के लिए तैयार नहीं थे।

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत के बाद कहा, ‘‘हम देखेंगे कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं क्योंकि जाहिर तौर पर यह तय करेगा कि हम सेमीफाइनल (दुबई में) में किससे खेलेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम अगर दुबई में खेलते हैं और यह भारत के खिलाफ है, तो जाहिर है कि वे  वहां की परिस्थितियों के अधिक आदी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने भी दुबई में भी खेला है, इसलिए यह कोई नई बात नहीं है। हम स्पिन को बहुत अच्छा खेलते हैं। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि यह उनके लिए ज्यादा फायदे वाली बात होगी।’’

इससे पहले  दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन और चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस सहित कुछ क्रिकेटरों ने कहा है कि भारत फायदे की स्थिति में है क्योंकि वह अपने सभी मैच एक ही स्थान पर खेल रहा हैं जबकि अन्य टीमों को विभिन्न स्थानों की यात्रा करनी पड़ी है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

300वां वनडे खेल रहे विराट कोहली का हैरतअंगेज कैच पकड़ा फिलिप्स ने (Video)