Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

INDvsAUS: स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी के बाद टीम इंडिया का कमबैक

भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 264 के स्कोर पर समेटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें INDvAUS

WD Sports Desk

, मंगलवार, 4 मार्च 2025 (18:15 IST)
INDvsAUSमोहम्मद शमी (तीन विकेट) वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा (दो-दो) विकेट की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 264 के स्कोर पर समेट दिया।


आज यहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने चार रन के स्कोर पर कूपर कॉनोली (शून्य) का विकेट गवां दिया। कूपर कॉनोली को मोहम्मद शमी ने आउट किया। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने ट्रैविस हेड के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। नौवें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। ट्रेविस हेड ने 33 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए 39 रनों की पारी खेली। मार्नस लाबुशेन (29) को पगबाधा आउटकर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया।

जॉश इंग्लिस (11) भी जडेजा का शिकार बने। शतक की ओर बढ़ रहे स्टीव स्मिथ को मोहम्मद शमी ने 37वें ओवर में बोल्ड आउट किया। स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से (73) रनों की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल (सात) को अक्षर पटेल ने बोल्ड किया। बेन ड्वारश्विस (19) को चक्रवर्ती ने आउट किया। एलेक्स कैरी को श्रेयस अय्यर ने रनआउट किया। एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाते हुए (61) रनों की पारी खेली। नेथन एलिस (10) को शमी ने नौवें विकेट के रूप में आउट किया। आखिरी ओवर करने आये हार्दिक पंड्या ने एडम जम्पा (सात) रन को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी का 264 के स्कोर पर अंत कर दिया।भारत की ओर से मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिले। रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और वरूण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिये। अक्षर पटेल ने एक बल्लेबाज को आउट किया। (एजेंसी)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को खेले गये चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है।
webdunia

ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी..

बल्लेबाज.......................................................रन
ट्रैविस हेड कैच गिल बोल्ड चक्रवर्ती....................39
कूपर कॉनोली कैच के एल राहुल बोल्ड शमी.........00
स्टीव स्मिथ बोल्ड शमी....................................73
मार्नस लाबुशेन पगबाधा जडेजा.........................29
जॉश इंग्लिस कैच कोहली बोल्ड जडेजा...............11
एलेक्स कैरी रन आउट (श्रेयस)........................61
ग्लेन मैक्सवेल बोल्ड अक्षर..............................07
बेन ड्वारश्विस कैच श्रेयस बोल्ड चक्रवर्ती..........19
ऐडम जम्पा बोल्ड हार्दिक................................07
नेथन एलिस कैच कोहली बोल्ड शमी................10
तनवीर संघा नाबाद.......................................01
अतिरिक्त...............................सात रन

कुल 49.3 ओवर में 264 रन पर सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-4, 2-54, 3-110, 4-144, 5-198, 6-205, 7-239, 8-249, 9-262, 10-264

भारत गेंदबाजी..

गेंदबाज.........ओवर..मेडन..रन..विकेट
मोहम्मद शमी....10......0....48....3
हार्दिक पंड्या....5.3.....0.....40...1
कुलदीप यादव....8......0.....44...0
वरुण चक्रवर्ती...10.....0.....49....2
अक्षर पटेल........8......1.....43....1
रवींद्र जडेजा .....8.......1.....40....2

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरे! ये मार्नस के साथ क्या कर रहे हैं जडेजा जिसे देख भड़के कप्तान स्टीव स्मिथ? [VIDEO]