टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने भले ही टॉस हारा हो लेकिन खुशी की बात यह है कि कप्तान हरमनप्रीत कौर फिट भले ही वह सिक्के की उछाल हार गई हो।
लैनिंग ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। विकेट काफी अच्छा लग रहा है, परिस्थितियां वास्तव में अच्छी हैं। अलाना किंग की जगह जेस जोनासेन को टीम में शामिल किया गया है। एलिसा हीली (पूरी तरह फिट होकर) एनाबेल सदरलैंड की जगह वापस आ गई हैं। यह एक अलग विकेट है, ऐसा लगता है कि यहां खेलना आसान होगा।”
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “पूजा (वस्त्राकर) अस्वस्थ है, इसलिए स्नेह (राणा) उसकी जगह ले रही है। एक और बदलाव है। राजा (राजेश्वरी गायकवाड़) की जगह राधा (यादव) हैं। मुझे बुखार था, लेकिन अब मैं ठीक हूं। एक चीज जिस पर हम पूरे टूर्नामेंट में चर्चा करते रहे कि हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी है इसलिए हमने एक और बल्लेबाज जोड़ा। एक और बदलाव: देविका (वैद्य) के लिये यास्तिका (भाटिया) टीम में आई है।”
भारतीय एकादश : शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह।
ऑस्ट्रेलियाई एकादश : एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशले गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट, डार्सी ब्राउन।