Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने किया वादा, 'Tri Series Final की गलती T20 WC में नहीं दोहराएंगे'

हमें फॉलो करें ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने किया वादा, 'Tri Series Final की गलती T20 WC में नहीं दोहराएंगे'
, शनिवार, 4 फ़रवरी 2023 (16:30 IST)
ईस्ट लंदन:भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा त्रिकोणीय श्रृंखला में टीम के प्रदर्शन से खुश है और दस फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में उस लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगी।आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी। उसे त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट से हराया।
 
शर्मा ने मैच के बाद कहा ,‘‘ श्रृंखला से काफी सकारात्मक बातें निकली हैं। हमने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। हमें विश्व कप में भी इसे बरकरार रखना है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हम इंग्लैंड या किसी भी टीम से खेलें, हमारा फोकस अपनी ताकत पर होना चाहिये। दक्षिण अफ्रीका को घरेलू मैदान में खेलने का फायदा मिला लेकिन हमें श्रृंखला की सकारात्मक बातों को विश्व कप में लेकर उतरना है। हमें विरोधी टीम के बारे में नहीं बल्कि अपने बारे में सोचना है।’’
 
पांच मैचों में नौ विकेट लेकर प्लेयर आफ द सीरिज रही शर्मा ने कहा कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका की पिचों से काफी मदद मिली।उन्होंने कहा ,‘‘ हमने दक्षिण अफ्रीका की विकेटों पर खेला जहां स्पिनरों को टर्न मिलता है। मुझे विकेट से काफी मदद मिली। हैरी दी (हरमनप्रीत कौर) ने भी मुझे कहा कि हालात के अनुरूप गेंदबाजी करती रहूं। मुझे लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की।’’
webdunia
ट्रेनिंग में बहुत ऊंचे मानक निर्धारित करती हैं दीप्ति : कानिटकर
 
भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजी कोच ऋषिकेश कानिटकर ने कहा कि टीम की शीर्ष आल राउंडर दीप्ति शर्मा की सफलता का राज ट्रेनिंग में ‘हाई इंटेंसिटी’ बनाये रखना है जो लगभग मैच की परिस्थितियों जैसी ही होती है।
 
इस ऑफ स्पिनर ने 8.75 के औसत से आठ विकेट चटकाकर भारत को यहां महिलाओं की टी20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी।
 
कानिटकर ने कहा, ‘‘जब तक खिलाड़ी ट्रेनिंग का स्तर ऊंचा रखते हैं, यह मैचों में कारगर होता रहेगा। वह (दीप्ति) वैसे ही अभ्यास करती हैं जैसे वह मैचों में खेलती है, जिससे उसे वास्तव में मदद मिलती है। ’’
 
दीप्ति ने सोमवार वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट की जीत में 11 रन देकर तीन विकेट चटकाये।भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजी कोच ने कहा, ‘‘वह किसी भी प्रारूप की महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। अच्छी चीज है कि उसके पास रन बनाने के तरीके हैं जो उसे निरंतर बनाते हैं। वह अच्छा कर रही है। उसे सिर्फ इसे सरल रखने की जरूरत है, बस यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि ‘बेसिक्स’ सही रहें। ’’
webdunia
अनुभवी मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे ने अक्टूबर 2021 के बाद वापसी की है, वह अभी तक श्रृंखला में विकेट नहीं चटका सकी हैं।कानिटकर ने कहा, ‘‘सच कहूं तो हम दोनों को इससे ज्यादा परेशानी नहीं है। वह (शिखा) कड़ी मेहनत कर रही है, उसके पास अनुभव है और हमारे लिये यह ठीक है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘वह जिस तरह से गेंदबाजी कर रही है, मैं खुश हूं। ट्राय (गेंदबाजी कोच ट्राय कूले) उनके साथ काम कर रहे हैं और वह जिस तरह से गेंदबाजी कर रही है, वह खुश हैं। ’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व पाक पेसर सोहेल खान ने उगला विराट और उमरान के लिए जहर (Video)