Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नाबालिग पहलवान के पिता ने यौन उत्पीड़न का फर्जी मामला दायर करने की बात कबूली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Wrestler federation of India
, गुरुवार, 8 जून 2023 (21:21 IST)
Wrestlers Protest नाबालिग पहलवान के पिता ने बृहस्पतिवार को पीटीआई को बताया कि उन्होंने डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी क्योंकि वह अपनी बेटी के साथ हुई नाइंसाफी से नाराज थे।इस खुलासे से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला कमजोर हो सकता है । पिछले छह महीने से पहलवान यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं । नाबालिग पहलवान की शिकायत के बाद पोक्सो कानून के तहत जांच चल रही है।

नाबालिग के पिता ने पीटीआई से कहा ,‘‘ यह बेहतर है कि सच अदालत में आने की बजाय अभी सामने आ जाये।’’उनसे पूछा गया था कि अब वह अपनी बात से क्यो पलट रहे हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ अब जब बातचीत शुरू हो गई है तो सरकार ने पिछले साल मेरी बेटी की हार (एशियाई अंडर 17 चैम्पियनशिप ट्रायल) की निष्पक्ष जांच का वादा किया है । मेरा भी फर्ज बनता है कि अपनी गलती सुधारूं।’’उन्होंने अपनी और अपनी बेटी की बृजभूषण के खिलाफ कड़वाहट का भी स्पष्टीकरण दिया।
webdunia

इसकी शुरूआत लखनऊ में 2022 में एशियाई अंडर 17 चैम्पियनशिप के ट्रायल से हुई जिसमें नाबालिग लड़की फाइनल में हारकर भारतीय टीम में जगह नहीं बना सकी थी। उन्होंने रैफरी के फैसले के लिये बृजभूषण को दोषी ठहराया।उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बदले की भावना से भर गया था क्योंकि रैफरी के एक फैसले से मेरी बच्ची की एक साल की मेहनत बेकार हो गई थी। मैने बदला लेने का फैसला किया।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस मौके पर रोहित ने मांगी विराट से सलाह और आउट होने लग गए कंगारू बल्लेबाज