Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कपिल सिब्बल ने किया सरकार पर तंज, 'सबका साथ नहीं, बृजभूषण का साथ'

हमें फॉलो करें कपिल सिब्बल ने किया सरकार पर तंज, 'सबका साथ नहीं, बृजभूषण का साथ'
नई दिल्ली , शनिवार, 3 जून 2023 (14:51 IST)
Kapil Sibal taunts: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर 'चुप' हैं जिससे मामले की जांच करने वालों के लिए 'संदेश' स्पष्ट है।
 
सिब्बल उच्चतम न्यायालय में प्रदर्शनकारी पहलवानों की पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि बढ़ते सबूतों, सार्वजनिक आक्रोश के बावजूद बृजभूषण सिंह को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री चुप, गृहमंत्री चुप, भाजपा चुप, आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) चुप। जांच करने वालों के लिए संदेश स्पष्ट है।
 
सिब्बल ने सरकार के नारे 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' पर तंज कसते हुए कहा कि 'सबका साथ नहीं, बृजभूषण का साथ।' संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की पहली और दूसरी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से एक निर्दलीय सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने हाल में अन्याय से लड़ने के उद्देश्य से गैर-चुनावी मंच 'इंसाफ' शुरू किया।
 
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ 2 प्राथमिकियां दर्ज की हैं। 6 महिला पहलवानों और 1 नाबालिग के पिता की शिकायतों के आधार पर दर्ज की गईं दोनों प्राथमिकियों में बृजभूषण द्वारा 1 दशक से भी अधिक समय में अलग-अलग समय और स्थानों पर यौन उत्पीड़न, अनुचित तरीके से स्पर्श करने, जबरन छूने, पीछा करने और डराने-धमकाने संबंधी कई कथित मामलों का जिक्र है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Odisha Train Accident : कोरोमंडल एक्सप्रेस के यात्री ने बताया कैसा हुआ रेल हादसा?