Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हाल ही में हुआ था पैट कमिंस की मां का निधन, 1.5 साल पहले अचानक मिली थी टेस्ट कप्तानी

हमें फॉलो करें हाल ही में हुआ था पैट कमिंस की मां का निधन, 1.5 साल पहले अचानक मिली थी टेस्ट कप्तानी
, सोमवार, 12 जून 2023 (16:29 IST)
भारत दौरे पर Border Gavaskar Trophy बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान Australia ऑस्ट्रेलिया को World Test Championship विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जिताने वाले कप्तान Pat Cummins पैट कमिंस की मां मारिया कमिंस का  निधन कैंसर से मार्च 2023 में हो गया था। मारिया को 2005 में स्तन कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था। वह इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थी जो कुछ समय पहले दोबारा उभर आई।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनकी अगुवाई में टीम ऑस्ट्रेलिया 0-2 से पीछे थी और उन्हें अपनी मां के लिए बीच  में ही दौरा छोड़कर जाना पड़ा था।पैट कमिंस की मां कि तबियत लंबे समय से खराब थी और वह दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट के बाद ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली और फिर ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट जीतकर सीरीज में वापसी की इसके बाद अहमदाबाद टेस्ट भी स्मिथ ने अपनी कप्तानी में ड्रॉ करवाया।

भारत दौरे पर जब उनकी गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने कमान संभाली और टीम को ना सिर्फ 1 टेस्ट जिताया और अगला टेस्ट ड्रॉ करवाया तो ना सिर्फ स्टीव स्मिथ की कप्तानी की तारीफ हुई बल्कि कई विशेषज्ञों ने यह तक कहा कि स्टीव स्मिथ को वापस टेस्ट कप्तानी सौंप देनी चाहिए।

1.5 साल पहले रातों रात मिली थी टेस्ट कप्तानी

पैट कमिंस को टेस्ट कप्तानी मिलने की कहानी भी दिलचस्प है। उन्हें नवंबर 2021 में अचानक से ही ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट कप्तान नियुक्त कर दिया गया था।गौरतलब है कि टिम पेन की जगह पैट कमिंस को एशेज से ठीक पहले रातोंरात कप्तानी मिली थी जिन्होंने एक महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजने का चार साल पुराना प्रकाश में आने के बाद नवंबर 2021 में कप्तानी छोड़ दी थी।

यह काफी चौंकाने वाली बात थी कि पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान की दौड़ में सबसे आगे थे। अमूमन एक गेंदबाज को कोई भी बोर्ड कप्तान नियुक्त करने में हिचकिचाता है।स्मिथ को 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़खानी मामले के बाद कप्तानी से हटाया गया था। उन्हें दो साल के लिये नेतृत्व दल में शामिल किये जाने पर भी रोक लगा दी गई थी।

टेस्ट स्तर पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले उनसे पहले आखिरी तेज गेंदबाज रे लिंडवाल थे जिन्होंने 1956 में एक टेस्ट में कार्यवाहक कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी। कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 47वें टेस्ट कप्तान हैं।
webdunia

इस खास जीत का जश्न मनाना बनता है, एशेज में अभी समय है : कमिंस

Australia आस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins पैट कमिंस ने रविवार को कहा कि उनकी टीम पहले World Test Championshipविश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब का जश्न मनायेगी और एशेज की तैयारियों को थोड़ा विराम दिया जा सकता है।एशेज श्रृंखला का पहला टेस्ट 16 जून से खेला जाना है।

WTC Final डब्ल्यूटीसी फाइनल को एशेज की तैयारी के लिये अहम माना जा रहा था और आस्ट्रेलिया के फाइनल जीतने के बाद इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के मीडिया ने ज्यादातर सवाल उसी को लेकर पूछे। कमिंस ने हालांकि कहा कि इस खिताब को जीतने में दो साल की कड़ी मेहनत लगी है और इसका जश्न मनाया जाना चाहिये।

उन्होंने कहा ,‘‘ हम कुछ देर के लिये चेंजिंग रूम में बैठेंगे और फिर दोपहर में इंग्लैंड के किसी शानदार बीयर गार्डन में इसका जश्न मनायेंगे। दो साल हमने काफी मेहनत की है। इस जीत का जश्न मनाना तो बनता है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे पता है कि हमें आगे एक बड़ी श्रृंखला खेलनी है लेकिन दो दिन बाद उसके बारे में सोच सकते हैं। इस तरह के पल कैरियर में बार बार नहीं आते।’’

फाइनल में भारत पर टीम की 209 से से जीत में निर्णायक भूमिका निभाने वाले स्कॉट बोलैंड की तारीफ करते हुए उन्होंने इससे पहले कहा कि वह उनके पसंदीदा खिलाड़ी रहेंगे।बोलैंड ने पूरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल, विराट कोहली तथा रविंद्र जडेजा के विकेट लिये।
webdunia

कमिंस ने कहा ,‘‘ जब जरूरत थी, तब हमने अच्छा खेल दिखाया । भारत ने वापसी की कोशिश की लेकिन मैच में अधिकांश समय हमारा दबदबा रहा। बोलैंड मेरा पसंदीदा खिलाड़ी है और रहेगा।’’उन्होंने कहा,‘‘ ब्रेक से आने के बाद हर किसी ने जरूरत के समय खुद को ढाल लिया। सभी ने अच्छा खेला और एशेज पर फोकस करने से पहले कुछ दिन इस जीत का खुमार रहेगा।’’

उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की भी तारीफ की जिन्होंने चौथे विकेट के लिये 285 रन की साझेदारी की थी।कमिंस ने कहा ,‘‘ टॉस हारने का भी हमें अफसोस नहीं हुआ हालांकि हम भी गेंदबाजी चुनते। जिस तरह से ट्रेविस और स्मिथ ने साझेदारी की , हम दबाव बनाने में कामयाब रहे।’’


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'मेरी समझ से परे', अश्विन को ना शामिल करने पर सचिन तेंदुलकर का ट्वीट हुआ वायरल