World environment day : 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। धरती का पर्यावरण अभी नहीं बचाया गया तो बहुत देर हो जाएगी। पर्यावरण जलवायु, स्वच्छता, प्रदूषण तथा वृक्ष का सभी को मिलाकर बनता है, और ये सभी चीजें यानी कि पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा संबंध रखता है और उसे प्रभावित करता है। मनुष्य और पर्यावरण एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। इसलिए रिड्यूस, रीसाइकिल, रीयूज पॉलिसी को अपने जीवन में शामिल करें।
1. पेड़ पौधे लगाएं : जंगल कट रहे हैं। विकास के नाम पर शहर और गांवों के कई पेड़ काटे जा रहे हैं। ऐसे में आपको यह करना है कि आप अपने स्तर पर जितने भी और जहां भी पेड़ लगे सकें वहां लगाएं। पेड़ पौधे लगाएं, हरियाली बढ़ाएं और वातावरण को शुद्ध बनाने में अपना योगदान दें।
2. पानी बचाएं : अपने खुद के स्तर पर पानी बचाएं और दूसरों को भी बचाने के लिए प्रेरित करें। पानी को रिसाइकल करने की दिशा में काम करें। कपड़े धुलने या नहाने से निकलने वाले पानी को स्टोर और सामान्य रूप से फिल्टर करके उसे टॉयलेट में यूज किया जा सकता है। छोटी साइज की बाल्टी, मग और फ्लश का उपयोग करें।
3. बिजली बचाओ : बिजली भी पानी से बनती है। जरूरत न होने पर बल्ब, पंखा बंद रखें, ए.सी. 24℃ से ज्यादा पर न चलाएं। एनर्जी एफिशिएंट इक्विपमेंट्स का प्रयोग करें। एलईडी और सीएफएल का प्रयोग करें। सोलर ऊर्जा का प्रयोग करें, घर की छत पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाकर आप घर पर खपत होने वाली बिजली का उत्पादन स्वयं कर सकते हैं।
4. प्रदूषण पर ध्यान दें : फैक्ट्री, पराली, सिगरेट सहित वाहनों से निकलने वाला धुआं प्रदूषण बढ़ता है। इसके लिए जनहित में कार्य करें। सार्वजनिक वाहनों, ग्रीन फ्यूल या इलेक्ट्रिसिटी बेस्ड वाहनों या साइकिल आदि का प्रयोग करें।
5. कचरा : अपनी ओर से प्लास्टिक का प्रयोग न करें। इसकी जगह जूट या कपड़े के थैलों को प्रयोग में लाएं। कचरा इधर उधर न फेंके। कूड़े को कम करने का प्रयास करें। डिस्पोजेबल प्लास्टिक के स्थान पर मिट्टी के कुल्हड़, पत्तल आदि का प्रयोग करें।
6. वर्षा जल संरक्षण : वर्षा जल को संरक्षित करने में अपना सहयोग दें। रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम खुद लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। नदी, तालाब और कुएं आदि को स्वच्छ करने में योगदान दें।