Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत की इन लोकेशन्स पर कम बजट में करें अपने हनीमून की प्लानिंग, देखने को मिलेंगे विदेश जैसे नजारे

पार्टनर के साथ कम खर्च में कर सकते हैं विदेश जैसी इन लोकेशन्स पर हनीमून एन्जॉय

हमें फॉलो करें Best Honeymoon Destinations

WD Feature Desk

Best Honeymoon Destinations

शादी के बाद हर कोई घूमने के लिए ऐसे खूबसूरत ठिकाने खोजता है जहां सुकून से फुर्सत के पल बिताए जा सकें और शानदार नजारे भी देखने को मिलें। ऐसे में हर कोई विदेश जाना चाहता है लेकिन बड़े बजट की वजह से plan नहीं कर पता। आज हम आपको भारत के ही कुछ ऐसे डेस्टिनेशंस से रूबरू करा रहे हैं, जो कम खर्च में ही विदेश का मजा दे देंगे।ALSO READ: उत्तराखंड में इन जगहों पर दिखाई देता है तारों से भरपूर आसमान का अद्भुत नज़ारा

दिल खो बठेंगे कश्मीर की खूबसूरती देखकर
जवां दिलों की पहली पसंद के रूप में आज भी कश्मीर चहीता है। यहां की  बर्फीली वादियां, बेपनाह हरियाली और ऊंची-ऊंची पहाड़ियां हर किसी को अपनी ओर खींचती हैं। इनके साथ ही डल झील में शिकारे और फूलों से सजे हाउस बोट पर शाम निहारने का अपना ही मज़ा है। कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फीले पहाड़ स्विट्जरलैंड को भी मात देते हैं। अगर आप हनीमून के लिए विदेश जैसी लोकेशन ढूंढ रहे हैं तो कश्मीर बेहतरीन ऑप्शन है।

कपल्स के लिए शानदार है औली
पार्टनर के साथ हनीमून के लिए किसी रूमानी जगह पर जाना चाहते हैं तो औली आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। दुनिया की सबसे ऊंची औली झील के किनारों पर सैर करना आपको रूमानियत के चरम पर पहुंचा देगा। औली के बर्फ से ढके पहाड़ और यहां के खूबसूरत नजारे इतने दिलकश हैं कि आपका यहां से लौटने का दिल ही नहीं करेगा।

अंडमान का अंदाज है सबसे जुदा
नीला समंदर, सफेद रेत और मन मोहने वाली हरियाली, यकीन मानिए हनीमून के लिए अंडमान इतनी खूबसूरत जगह है कि कहना ही क्या। हनीमून के लिए अगर आप भी विदेश जैसी लोकेशन ढूंढ रहे हैं तो अंडमान से बेहतर ठिकाना कोई नहीं हो सकता। यहां हाथों में हाथ डालकर शाम के वक्त सूरज को विदाई देना कोई भी कपल मिस नहीं करना चाहता है और मौका हनीमून का हो तो इसे मिस करने का सवाल ही नहीं उठता।

शिलॉन्ग का तो कहना ही क्या?
हरी-भरी घाटियों से लेकर नीला-नीला आसमान, दूध जैसे झरने शिलॉन्ग को उस मुकाम पर पहुंचा देते हैं, जो किसी भी कपल के हनीमून को रोमांटिक बनाने का दम रखता है। खास बात यह है कि शिलॉन्ग में ही देश का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल नोहकालीकाई वॉटरफॉल है, जिसका नजारा हर किसी को अपनी ओर खींच लेता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गर्मी में कम खर्च में ठंडी जगह घूमने का है मन तो ये तीन ठिकाने हैं लाजवाब