गर्मी में कम खर्च में ठंडी जगह घूमने का है मन तो ये तीन ठिकाने हैं लाजवाब
गर्मियों से राहत पाने के लिए कर सकते हैं इन ठिकानों का रुख
Top Hill Station In India
इस समय देश के मैदानी इलाकों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। ऐसे में हर कोई छुट्टियां मनाने के लिए ठंडी जगहों को ढूंढ रहा है। आज इस लेख में हम आपको ऐसे तीन ठिकानों से रूबरू कराते हैं, जहां आप महज 10 हजार रुपये खर्च करके पहुंच सकते हैं। साथ ही, नेचुरल ब्यूटी का लुत्फ उठाते हुए जमकर एंजॉय भी कर सकते हैं।
ALSO READ: देश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है 'पूर्व का वेनिस एलेप्पी
दार्जिलिंग:
गर्मियों में घूमने के लिए दार्जिलिंग से बेहतरीन जगह कोई और नहीं हो सकती। मात्र 10 हजार रुपये खर्च करके आप यहां आराम से तीन से चार दिन बिता सकते हैं। अगर आप दिल्ली से आ रहे हैं तो ट्रेन से करीब तीन हजार रुपये में दार्जिलिंग आने-जाने का टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं, लोकल टूर के साथ-साथ खाना-पीना मिलाकर करीब 6-7 हजार रुपये का खर्च आ जाएगा।
दार्जिलिंग में आप मिरिक और पशुपति घूमने के लिए जा सकते हैं, जो नेपाल के बॉर्डर पर स्थित है। इसके अलावा बतासिया लूप, टाइगर हिल और यिगा चोलंग बौद्ध मठ की खूबसूरती भी देखने लायक है। वैसे तीस्ता नदी में रिवर राफ्टिंग का मजा भी लिया जा सकता है पर एडवेंचर राइड्स करने पर ट्रिप का खर्च बढ़ सकता है।
मुन्नार:
समर में घूमने की ख्वाहिश है और गर्मियों में हरियाली देखने का मन है तो मुन्नार से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। आप कम वक्त और कम बजट में भी मुन्नार की सैर कर सकते हैं। जून से सितंबर का वक्त मुन्नार घूमने के लिए बेहद शानदार माना जाता है, क्योंकि मॉनसून में यहां की खूबसूरती एकदम अलग ही होती है। तीन-चार दिन के ट्रिप के लिए आपको करीब 10 हजार रुपये खर्च करने होंगे।
मुन्नार में मत्तुपेट्टी डैम, लॉकहार्ट टी पार्क, मीसापुलिमाला, चीयाप्पारा वॉटरफॉल्स घूमने जा सकते हैं। यहां का खाना काफी शानदार होता है, जिसका स्वाद आपको ताउम्र याद रहेगा। अगर आप दिल्ली से मुन्नार जाना चाहते हैं तो आपको एर्नाकुलम जंक्शन का टिकट लेना होगा। आप एर्नाकुलम से बस लेकर मुन्नार पहुंच सकते हैं। यहां आपको बजट होटल मिल जाता है, जो जेब पर भारी नहीं पड़ता।
धर्मशाला
गर्मियों में पहाड़ों में घूमने की चाह रखते हैं तो धर्मशाला का प्लान बना सकते हैं। दिल्ली से धर्मशाला के लिए आसानी से वॉल्वो मिल जाती हैं, जो ओवरनाइट जर्नी में आपको धर्मशाला पहुंचा देती हैं। धर्मशाला में बजट होटल आराम से मिल जाते हैं। 10 हजार के बजट में आप तीन-चार दिन का ट्रिप आराम से पूरा कर सकते हैं।